तेंदुए ने क्यों चबा डाले इस खूबसूरत हसीने के कान और गाल?

Jessica Leidolph नाम की मॉडल ने Photoshoot करवाने के तेदुए के बाड़े में जाने पर, तेंदुए ने उसके गाल और कान चबा डाले। For more top crime news stories and crime news in Hindi visit CrimeTak.in

CrimeTak

27 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

फोटोशूट के लिए अक्सर मॉडल्स अजीब अजीब जगहों की तलाश करते हैं, और कभी कभी डिफ्रेंट लोकेशन की तलाश में वो अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं। एक ऐसी ही प्रोफेशनल मॉडल को तेंदुए की बाड़े में घुसकर फोटोशूट कराना महंगा पड़ गया, जेसिका लीडॉल्फ (Jessica Leidolph) नाम की मॉडल ने तेदुए के बाड़े में कुछ पिक्चर्स क्लिक कराने के लिए पोज़ देना शुरू ही किया था, कि पीछे से आकर तेंदुए ने उसके गाल और कान चबा डाले।

तेंदुए ने ऐसे किया जेसिका पर हमला

36 साल की जेसिका लीडोल्फ खुद को जानवरों से जुड़ा हुआ बताती हैं, वो ऐसे प्रोफेशनल फोटोशूट (Professional Photoshoot) कर भी चुकी हैं, लेकिन इस बार उनके साथ जो हुआ, वो अलग था। जैसे ही वो 16 साल के तेंदुए की बाड़े में घुसीं, उसने फोटोशूट के दौरान ही जेसिका पर हमला कर दिया। वो इस हमले में काफी ज़ख्मी हो गईं हैं, हालांकि गनीमत ये रही कि जेसिका की जान बच गई।

तेंदुए के बाड़े में शूट क्यों कर रही थी जेसिका?

जेसिका लीडोल्फ अपनी टीम के साथ जर्मनी की नेब्रा सिटी (Nebra, Germany) में शूट पर थीं, जानवरों के रिटायरमेंट हाउस में उनका फोटोशूट दुनिया के कुछ तेज़-तर्रार जानवरों में शुमार तेंदुओं के साथ था। 16 साल के ट्रोजा नाम के तेंदुए ने फोटोशूट के दौरान ही जेसिका पर हमला बोल दिया, तेंदुए ने जेसिका के गाल, कान और सिर को चबा डाला। घायल जेसिका मौके पर ही बेहोश हो गईं, उन्हें एयरएंबुलेंस के ज़रिये अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी कई सर्जरी कराई गईं। फिलहाल जेसिका की जान तो बच गई है, लेकिन उनके चेहरे और सर पर स्थाई दाग बन गए हैं।

किसकी गलती से हुआ हादसा?

इस हादसे के बाद बताया गया है कि जिन तेंदुओं ने जेसिका पर अटैक किया, वे कभी भी अपने बाड़े से बाहर नहीं आते हैं। ऐसे में आम जनता को इससे खतरा नहीं है, पुलिस ने जब फोटोशूट के बारे में जांच-पड़ताल करनी शुरू की तो इस बात की खबर नहीं मिली कि इसे किसने अरेंज किया था और यहां सुरक्षा के कितने इंतज़ाम किए गए थे? जिस इलाके की ये घटना है, वहां तेंदुए पालना गैर कानूनी भी नहीं है। इस रिटायरमेंट हाउस की ओनर 20 सालों तक एनिमल ट्रेनर रही हैं और उन्हें जानवरों को पालने का लीगल लाइसेंस भी मिला हुआ है। हालांकि इस घटना के बाद अथॉरिटीज़ इस बात पर विचार कर रही हैं कि रिटायरमेंट होम और जानवरों को दिखाने के उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया जाए।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp