आर्यन पर कार्रवाई तो अडानी पर क्यों नहीं? सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं सवाल

media silence on 3000 kg why ruckus on 100-grams drugs recovery

CrimeTak

04 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद गौतम अडानी के ट्रेंड करने की वजह ये है कि हाल ही में गौतम अडानी के स्वामित्व वाले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 3,000 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया था। सोशल मीडिया पर ये सवाल किया जा रहा है कि आर्यन के चुटकीभर ड्रग्स लेने पर कार्रवाई हो सकती है तो गौतम अडानी के जिस मुंद्रा पोर्ट पर 3,000 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी गई उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

मुंबई के क्रूज शिप से एक पार्टी के दौरान ड्रग्स जब्त किये जाने के बाद बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया में गौतम अडानी ट्रेंड कर रहे हैं, अडानी के ट्रेंड करने की वजह ये है कि हाल ही में गौतम अडानी के स्वामित्व वाले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 3,000 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया था। लोग ये सवाल कर रहे हैं कि एनसीबी ने शनिवार को मुंबई के क्रूज शिप पर रेव पार्टी के दौरान कार्रवाई कर 30 ग्राम हशीश, 20 ग्राम कोकीन, 20 ग्राम टैबलेट और 10 ग्राम एमडी जब्त किया था, जबकि गौतम अडानी के स्वामित्व वाले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 3,000 किलोग्राम ड्रग्स की बरामदगी के बाद क्या कार्रवाई हुई थी।

ड्रग्स-ड्रग्स है चाहे 100 ग्राम हो या 3,000 किलोग्राम, फिर सौ ग्राम वाले के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और 3,000 किलोग्राम वालों के खिलाफ नहीं, ऐसा क्यों? आपको बता दें कि 15 सितंबर को गुजरात के मुंद्रा पोर्ट जिसका स्वामित्व गौतम अडानी के पास है वहां से 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया गया था। ये हेरोइन अफगानिस्तान से आई थी जिसकी कीमत 15, 000 करोड़ रुपये थी। ये कार्रवाई केंद्रीय वित्त मंत्रालय और कस्टम विभाग की ओर से की गयी थी। और ये पहले मामला नहीं था जब अडानी के स्वामित्व पोर्ट से ड्रग्स की ज़ब्ती की गई है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp