वो जानबूझकर लोगों से मिलता और उन्हें कोरोना देकर चला जाता, कोर्ट सुनाई 5 साल की जेल

Vietnam में दिमागी सनक के चलते एक शख्श ने लोगो में कोरोना फैलाया, अदालत ने उसे पांच साल के लिए जेल भेज दिया, Read all the latest crime news in Hindi, crime stories, photos and videos on CrimeTak.

CrimeTak

07 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

वियतनाम में एक सिरफिरा शख्स कोरोना से पॉज़िटिव हो गया, लेकिन उसने अपना इलाज कराने या आइसोलेशन में जाने के बजाए लोगों में कोरोना फैलाना शुरु कर दिया। उसने ना सिर्फ जानबूझकर कोरोना के नियमों को तोड़ा बल्कि लोगों को छू कर उन्हें कोरोना देने की साज़िश की। पुलिस ने इस शख्स को आईडेंटिफाई किया औऱ फिर गिरफ्तार। बाद में कोर्ट ने इसे 5 साल की सज़ा सुनाई, कोरोना फैलाने के जुर्म में शायद ये दुनिया का पहला ऐसा शख्स है जिसे इतनी लंबी सज़ा सुनाई गई।

क्या है पूरा मामला?

वियतनाम की सरकारी मीडिया के मुताबिक इस शख्स का नाम ले वान ट्राई है। इसने कोरोना नियमों को तोड़ा और दूसरों में इस खतरनाक वायरस को फैलाया। पुलिस ने इस शख्स को पकड़ लिया और पांच साल के लिए जेल में डाल दिया। ये फैसला प्रांतीय पीपुल्स कोर्ट ने सुनाया है। शख्स की तमाम दलीलों के बावजूद भी उस पर ये फैसला सुनाया गया है।

लोगों में कैसे फैलाया कोरोना?

इस शख्स ने अपने घर से उस समय खुलेआम घूमना शुरू किया जब उसका शहर जुलाई में कोरोनोवायरस का हॉटस्पॉट था। इतना ही नहीं इसके बाद उसने एक अन्य कोरोना हॉटस्पॉट शहर ची मिन्ह से अपने गृह शहर की यात्रा भी की जबकि उस समय यात्रा करने पर पूरी तरह रोक लगी हुई थी। ये भी आरोप है कि उसी समय यात्रा करने के बाद ले वान ट्राई ने अन्य लोगों में भी कोरोना फैलाया था और इस आरोप के बाद ही उस पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

आगे चलकर ये आरोप सही साबित हुआ। 28 वर्षीय वान ट्राई पर एक दक्षिणी प्रांत में भी कई गंभीर आरोप लगे। बताया गया कि उस समय आइसोलेशन को तोड़कर यह शख्स भाग गया था। आखिरकार वह सात जुलाई को कोरोना पॉजिटिव निकला और फिर उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अदालत में यह भी बताया गया कि आरोपी के द्वारा किए गए कोरोना नियमों के उल्लंघन के कारण तमाम लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए और सात अगस्त को एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई। इसका जिम्मेदार भी इसी शख्स को ठहराया गया था और वहां भी उस पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

कितने लोगों को दी ये जानलेवा बीमारी?

एक अनुमान लगाया गया कि आरोपी के चलते करीब दस लोग गंभीर रूप से बीमार हो चुके हैं। फिलहाल अब शख्स को सजा सुना दी गई है। तमाम चेतावनियों को दरकिनार करते हुए शख्स ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं, अब अदालत ने उसे पांच साल के लिए जेल भेज दिया। बता दें कि इन दिनों वियतनाम में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बदतर हो रही है। इसी के चलते वहां की सरकार लगातार सख्त निर्णय ले रही है। वहां कई जगहों पर फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp