5वीं क्लास के सामने टीचर ने किया महिला टीचर को प्रपोज़! महिला टीचर ने दिया आशिक टीचर को ऐसा जवाब कि देखते रह गए बच्चे

male teacher proposed female teacher infront of classroom

CrimeTak

13 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

बड़ों का फर्ज़ होता है कि वो बच्चों के सामने कोई ऐसी बात ना करें जिससे उनपर बुरा असर हो। खासकर ऐसी बातें जिनके लिए बच्चों की उम्र अभी कम है। लेकिन सिरफिरे और उतावले लोगों की दुनिया में कमीं नहीं है। ट्विटर पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, ये वीडियो किसी स्कूल के क्लासरूम का है। जहां एक टीचर ने कई दर्जन बच्चों के सामने एक महिला टीचर को प्रपोज़ कर दिया।

वीडियो के बैकग्राउंड में लगी चीज़ों से ऐसा लग रहा है कि ये वीडियो अमेरिका का है, क्योंकि वहां का राष्ट्रीय ध्वज इसके फ्रेम में है। 2 मिनट के इस वीडियो में एक टीचर इस बात का जिक्र करते नजर आ रहा है कि उनका नाम एक महिला टीचर से जोड़ा जा रहा है, उसके बाद पुरुष टीचर की बातें ऐसा मोड़ ले लेती हैं कि सब दंग हो जाते हैं। वीडियो में एक पुरुष टीचर बच्चों से पूछता नजर आ रहा है कि इन दिनों वो उसके और एक महिला टीचर के बारे में क्या अफवाह सुन रहे हैं।

वीडियो के कैप्शन के अनुसार मिस्टर सीफर्ट (Mr. Seifert) नाम का ये शख्स स्कूल में साइंस टीचर के पद पर काम करता है जबकि उसके बगल में मिस बेकर (Miss Baker) नाम की टीचर नजर आ रही हैं जिनको लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, सीफर्ट बड़ी ही चतुराई से सामने बैठे 5वीं क्लास के बच्चों को बताते नजर आ रहे हैं कि वो उनके और बेकर के रिश्ते बेहद नजदीकी हैं और वो डेटिंग से ज्यादा हो चुके हैं। बच्चों की आवाज से उनकी उत्सुकता के बारे में साफ पता चल रहा है।

अचानक सीफर्ट अपने घुटनों पर बैठता है और बेकर के सामने अंगूठी निकालकर उसे शादी के लिए प्रपोज कर देता है, बच्चे जोर से चिल्लाने लगते हैं और महिला टीचर भी बेहद खुश नजर आती हैं। वो उसी वक्त शादी के लिए हां कर देती हैं। मगर काफी लोगों को क्लासरूम में ऐसी हरकत करने पर आपत्ति है, उनका मानना है कि बच्चों के सामने इस तरह की चीजें नहीं करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp