World Crime News: इन दिनों मोबाइल फोन में सभी की जान बसती है। और अगर कोई ग़लती से उसे छू ले तो ऐसा लगता है मानों 1000 वॉट का करंट लग गया। मन में घबराहट होने लगती है कि पता नहीं वो मोबाइल के किस हिस्से में पहुँचकर क्या क्या देख लेगा।
इटली की फुटबाल रेफरी की 'प्राइवेट' फोटो और वीडियो हुए चोरी, सोशल मीडिया पर वायरल
Italian Raferee private, world crime football, private pictures private video football referee, फुटबाल की महिला रेफरी की प्राइवेट फोटो चोरी, वीडियो वायरल, read more crime news in crime tak
ADVERTISEMENT
27 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
क्योंकि मोबाइल में ही तो तमाम ऐसी निजी बातें होती हैं जिन्हें कोई भी किसी भी सूरत में किसी के भी सामने ज़ाहिर नहीं होने देना चाहता। और सोचिए अगर वो छुपा हुआ राज़ खुल जाए तो...।
ADVERTISEMENT
ऐसा ही कुछ हुआ है इटली की फुटबॉल रेफरी डियाना डी मेयो के साथ। डियाना के मोबाइल में उनकी कुछ बेहद निजी और बेहद साफ और ‘खुली’ तस्वीरें और वीडियो किसी ने चुराकर वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसी सोशल साइट्स पर वायरल कर दिए।
वायरल हो गए 'प्राइवेट' वीडियो
Latest World Crime हैरानी तो इस बात की है कि डियाना को इस बात का पता भी तब चला जब वायरल हो चुकी तस्वीरें घूम फिरकर उनके पास भी पहुँच गईं। अपने ही मोबाइल पर वायरल होकर उनके पास तक पहुँची तस्वीरों को देखकर डियाना के होश गुम हो गए। उन्हें समझ ही नहीं आया कि अब वो क्या करें और क्या नहीं।
इटली की फुटबाल में रेफरी की ज़िम्मेदारी संभालने के साथ साथ डियाना क़ानून की छात्रा भी हैं। लिहाजा इस मामले में अपनी इज्जत और साख बचाने के लिए डियाना ने क़ानून की शरण में जाना ही मुनासिब समझा।
मोबाइल से चोरी हुईं तस्वीरें
World Crime in Hindi: 22 साल की डियाना के साथ ये घटना इटली की कोस्टल सिटी पेस्कारा में घटी। डियाना ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई शिकायत में डियाना ने कहा है कि उन्हें नहीं मालूम कि किसने उनके मोबाइल से उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो को चुराए हैं।
लेकिन सबसे ज़्यादा आपत्तिजनक ये है कि उसने इन तस्वीरों को बिना मेरी इजाज़त के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दी, जिसकी वजह से उनकी बदनामी हो रही है। डियाना ने ये भी साफ किया है कि जिसने भी ये बदतमीजी की है उसे क़ानून कम से कम 6 साल के लिए जेल में डाल देगा।
बंद कमरे में रोती रही रेफरी
Football Crime : डियाना ने पुलिस के अधिकारियों को बताया कि इस सच्चाई के सामने आने के बाद वो दो दिनों तक घर में ही बंद रहीं और रोती रहीं।
डियाना के इंस्टाग्राम पर भी एक लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। जब उन्होंने इस घटना का ज़िक्र इंस्टाग्राम पर किया तो उनके तमाम चाहने वालों ने उन्हें मैसेज देकर उनके साथ हमदर्दी भी ज़ाहिर की और इस मामले में उनका साथ देने का वायदा किया है।
डियाना ने कहा, ये उनके प्राइवेट फोटोज़ थे और बेहद ख़ास वीडियो, मगर बदकिस्मती से चोरी हो गए। ये कब कहां और कैसे हुआ इसके बारे में उन्हें कोई भी अंदाजा नहीं है। डियाना ने भरोसा जताया है कि पुलिस अधिकारी जल्द ही इस मामले में अपराधी को पकड़कर उसके ख़िलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। मगर जो भी हुआ बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
ADVERTISEMENT