Father-in-Law के साथ 'उस हालत' में थी Daughter-in-Law! अचानक आ गया बेटा

Father-in-Law के साथ 'उस हालत' में थी Daughter-in-Law! अचानक आ गया गया बेटा daughter in law illicit relation with father in law

CrimeTak

11 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

पूजा से शादी कर के करीब दस साल विक्रम उसे अपने घर लाया था, विक्रम को ऐसा लग रहा था कि उन दोनों का रिश्ता बहुत अच्छा चल रहा है। दोनों का एक आठ साल का बच्चा भी है, लेकिन वो इस बात से अनजान था कि उसके अपने ही घर में उसकी पत्नी का एक और रिश्ता चल रहा है, जो नाजायाज़ था।

राजस्थान के अलवर में अपने ससुराल में रह रही पूजा का ये रिश्ता था उसके ससुर बलवंत के साथ, दोनों के बीच अवैध संबंध और पिछले डेढ़ सालों से दोनों विक्रम की नज़रों से बचते हुए रंगरलियां मना रहे थे। रविवार को भी उनकी ये रंगलियां ढाई बजे रात में तब शुरु हुई जब बलवंत अपने बेटे विक्रम के कमरे में गया और बहू पूजा को बाहर बुला लाया। फिर दोनों बलवंत के कमरे में संबंध बनाने लगे।

इस दौरान विक्रम की आंख खुल गई और जाग गया। कमरे में पत्नी को ना पाकर वो बाहर आया तो उसने अपनी पत्नी को अपने पिता बलवंत के कमरे में पाया। जहां दोनों बेहद आपत्तिजनक हालत में थे। ये देख विक्रम गुस्सा हो गया, मगर उसने वहां कुछ नहीं कहा और अपने कमरे में आकर पत्नी को आवाज़ देने लगा।

बलवंत और पूजा डर गए उन्हें लगा कि ये बात बाहर जाएगी तो बड़ी बदनामी होगी और उनका भांडाफोड़ भी हो जाएगा। लिहाज़ा बलवंत और पूजा विक्रम के कमरे में गए और रस्सी से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। विक्रम की जान निकलने तक तक दोनों ने रस्सी से गला दबाए रखा। इसके बाद इस हत्या को छिपाने के लिए ससुर-बहू की जोड़ी ने एक झूठी कहानी रची।

दोनों ने विक्रम की मौत को सुसाइड बताने की कोशिश की, इसके लिए उन्होने उसके मर्डर के बाद उसे पंखे पर चुन्नी टांग दिया। फिर बेड से धक्का दे दिया, इस दौरान विक्रम के सिर में चोट आई और खून बहने लगा।

सोमवार सुबह बलवंत हमेशा की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर चला गया और पूजा घर का काम करने लगी। वॉक से लौटने के बाद बलवंत ने रिश्तेदारों को कॉल कर बताया कि विक्रम के साथ हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई।

घरवालों ने अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली थी। विक्रम के साले ने गले पर निशान देखा तो इस पर सवाल खड़े किए। इस बीच किसी रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया तो राज़ खुला, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को लाश सौंपने के बाद पुलिस ने बलवंत और पूजा से पूछताछ शुरू की तो दोनों ने इसका राज खोला।

पुलिस ने बताया कि डेढ़ साल पहले बलवंत की पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी। इसके बाद से बहू पूजा के साथ नाजायज़ संबंध थे। रविवार को हुई इस वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने ससुर व बहू को अरेस्ट कर लिया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp