फेशियल रिकॉग्निशन फीचर इन दिनों ज्यादातर स्मार्टफोन्स में दिया जाता है. इसे सिक्योर माना जाता है. एक चीनी शख्स ने सोती हुई अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की आईलिड यूज करके उसके अकाउंट से अपने अकाउंट में लगभग 18 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए.
एक्स-गर्लफेंड की 'आंखों' के जरिए उड़ाए 18 लाख रुपये, जानें पूरा मामला
एक्स-गर्लफेंड की 'आंखों' के जरिए उड़ाए 18 लाख रुपये, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT
13 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
ADVERTISEMENT
कोर्ट ने उस शख्स को 3.5 साल जेल की सजा सुनाई है. दरअसल उस शख्स ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का स्मार्टफोन बिना उसकी जानकारी के अनलॉक किया. स्मार्टफोन को अनलॉक करके बैंक अकाउंट ऐक्सेस करने के लिए उसने सोती हुई एक्स गर्लफ्रेंड के आईलिड को स्कैन किया और पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए.
28 साल के इस चीनी शख्स का नाम हुआंग बताया जा रहा है. उसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट्स का सहारा लिया. इसके बाद Alipay अकाउंट के ऐक्सेस करने के लिए उसने एक्स गर्लफ्रेंड का फेस स्कैन किया और पैसे ट्रांसफर कर लिए.
हुआंग ने बाद में AliPlay का पासवर्ड भी बदल दिया. रिपोर्ट के मुताबिक विक्टिम का नाम डॉन्ग है. बताया जा रहा है कि पिछले साल दिसंबर में दोनों मिले थे और तब हुआंग ने डॉन्ग को खाना बना कर खिलाया था.
रिपोर्ट के मुताबिक हुआंग ने खाने में नींद की दवा डाल दी जिससे डॉन्ग को नींद आ गई. सोते हुए हुआंग ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड डॉन्ग के की आईलिड को ओपन करके फेशियल रिकॉग्निशन के जरिए बैंक अकाउंट ऐक्सेस कर लिया.
पिछले साल अप्रैल में हुआंग को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया और जज ने उसे 3.5 साल की जेल की सजा सुनाई. गौरतलब है कि AliPay अकाउंट सिक्योरिटी के लिए डॉन्ग ने फेशियल रिकॉग्निशन लगाया था. फेस डेटा के अलावा अकाउंट ऐक्सेस करने के लिए आईलिड की भी जरूरत होती है. इसलिए हुआंग ने डॉन्ग की आईलिड उठा कर स्कैन किया.
ADVERTISEMENT