Somalia Terror Attack: सोमालिया के किसमायो शहर में जबरदस्त फायरिंग (Firing) और बम विस्फोट (Blast) की खबर आई है। शहर के एक होटल (Hotel) में कार (Car) से बम विस्फोट किया गया जिसके बाद अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया गया है।
World Crime: सोमालिया के होटल में आत्मघाती हमला, 9 की मौत
Somalia Attack: कार सवार आतंकी सोमालिया के किसमायो शहर के होटल में घुस गए, कार में विस्फोटक भरा था और धमाका होने से नौ लोगों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
24 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
न्यूज एजेंसियों के मुताबिक ये हमला आधी रात के बाद होटल में विस्फोट कर दिया और जबरदस्त गोलाबारी शुरु कर दी। हमले की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने हमलावरों को चारों तरफ से घेर लिया और सभी हमलावरों को मार गिराया गया। रक्षा मंत्री यूसूफ हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावरों मे एक शख्स बम धमाके में मारा गया जबकि तीन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
ADVERTISEMENT
हमलावर एक कार में सवार होकर आए थे जिस कार में विस्फटक भरे हुए थे। हमलावर विस्फोटक से भरी कार को होटल के गेट में टक्कर मारते हुए अंदर ले गए और धमाका हो गया। इस हमले की जिमेमेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है।
आतंकी संगठन अल शबाब ने सितंबर माह में सेंट्रल सोमालिया में 19 लोगों की हत्या कर दी थी। इसी साल अगस्त के महीने में इस आतंकी संगठन ने सोमालिया के मोगादिशू के होटल हयात पर हमला किया था। इस हमले में भी 20 लोगों की मौत हुई थी।
ADVERTISEMENT