World News: अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के घर हुई FBI की छापेमारी, 3 घंटे चली छानबीन

World News: एफबीआई (FBI Raid) ने की अमेरिका के राष्ट्रपति (America President) जो बाइडेन (Joe Biden) के घर छापेमारी

CrimeTak

02 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

World Crime News: अमेरिका के राष्ट्रपति (America President) जो बाइडेन (Joe Biden) के घर एफबीआई (FBI Raid) ने छापेमारी की. एफबीआई की ये छापेमारी गोपनीय दस्तावेज (Confidential Documents) से जुड़ी हुई है. ये रेड बाइडेन के डेलावेयर के घर में हुई है. लेकिन इसमें किसी भी तरह के कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं. बाइडेन के अटॉर्नी ने बयान में कहा कि राष्ट्रपति के पूरे सहयोग के साथ साढ़े तीन घंटे तक छानबीन चलती रही. बाइडेन पर आरोप है कि उन्होंने अपने ऑफिस और घर में कुछ गोपनीय दस्तावेज रखे हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक ये दस्तावेज उस समय के है जब बाइडेन उपराष्ट्रिपति थे. इस मामले में अमेरिका न्याय विभाग जांच कर रही है.

America President Joe Biden: इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फ्लोरिडा स्थित घर से सीक्रेट दस्तावेज मिले थे. इसमें विदेशी सरकार की परमाणु क्षमता के बारे में कई बातें थी. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के घर से 11000 से ज्यादा सरकारी दस्तावेज बरामद किए गए थे. कई विदेशों से जुड़े टॉप सीक्रेट ऑपरेशन से जुड़े दस्तावेज थे.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp