मुसाफिरों को अपने 'गंदे' अंडरगारमेंट्स बेच कर करोड़पति बन गई एयरहोस्टेस! जानिए उन गारमेंट्स का क्या करते थे लोग

Air Hostess Sells Her Used Undergarments to Passengers

CrimeTak

25 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

ब्रिटेन की एक एयरहोस्टेस ने खुलासा किया है कि उसने फ्लाइट के दौरान अपनी पहनी हुई अंडरवियर्स मुसाफिरों को बेचकर 1 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस एयरहोस्टेस का नाम जैस्मिन पिंक है। बकौल जैस्मिन गुस्से से शुरु हुई ये दुकानदारी आज उसकी ज़िंदगी का हिस्सा बन गई। जैस्मिन बताती हैं कि बतौर एयरहोस्टेस उनपर काम का काफी प्रेशर था, उन्हें 12-12 घंटे और कभी कभी उससे भी लंबी शिफ्ट करनी पड़ती थी। उन्हें इतना भी वक्त नहीं मिलता था कि वो अपनी नींद पूरी कर सकें, जिससे वो चिड़चिड़ी होती जा रही थीं मगर मुसाफिरों के सामने उन्हें हंसमुख बना रहना था।

एयरहोस्टेस को फ्लाइट पर अक्सर ठरकी मुसाफिर मिल जाते हैं, जो अजीबोगरीब डिमांड करते हैं। ऐसी ही एक अजीबोगरीब डिमांड जैस्मिन से कुछ वक्त पहले एक मुसाफिर ने की, उसने जैस्मिन से उनकी गंदी अंडरवियर की डिमांड कर दी।

जैस्मिन ने मना किया तो उसने मुंह मांगे पैसे ऑफर किए, उस वक्त उसके ज़हन में एक लाख की रकम आई और उसने उस मुसाफिर से कहा कि वो अपनी गंदी अंडरवियर एक लाख रुपये में देगी। मुसाफिर तैयार हो गया, उस वक्त तो जैस्मिन हैरान थी लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि दुनिया के ठरकी लोगों में लड़कियों के गंदे अंडरवियर की डिमांड काफी ज़्यादा है। लिहाज़ा उसके बाद उसने जानकर अपनी गंदी अंडरवियर बेचनी शुरु कर दी। फिर क्या था एक लाख से शुरु हुआ ये सौदा आज करोड़ों रुपयों से ज़्यादा का हो चुका है।

अब तो जैस्मिन ने 2 साल एयरहोस्टेस की जॉब करने के बाद उसे छोड़ दिया, मगर फ्लाइट के दौरान उसने अपनी गंदी अंडरवियर बेचना का जो बिज़नेस शुरु किया था उससे उसकी काफी सेविंग हो चुकी है। फ्लाइट में गंदी अंडरवियर्स बेचने और अपनी जॉब छोड़ने के बाद उसे सोफ़िया ग्रे नाम की साइट के बारे में पता चला जहां लोग लड़कियों की पहनी हुई पैंटीज बेचते और खरीदते हैं।

जैस्मिन ने इसी साइट पर अपनी यूज्ड पैंटीज बेचना शुरू किया, आज जैस्मिन के पास काफी पैसे हैं और वो आराम से अपनी लाइफ जी रही है। जैस्मिन के मुताबिक इसके अलावा वो ओनलीफैंस नाम के एडल्ट साइट पर भी अपनी तस्वीरें बेचकर पैसे कमाती है।

जैस्मिन के चाहने वाले ज्यादातर उससे मैचिंग ब्रा और पैंटी के सेट खरीदते हैं, सबसे ज्यादा ब्लैक और रेड कलर के अंडरवियर्स डिमांड में होते हैं। उसने बताया कि उसके ग्राहकों को उसकी पर्सनल लाइफ से कोई लेना देना नहीं है, जैस्मिन अपनी इस लाइफ और अपने इस काम से बेहद संतुष्ट है। दुनिया में हर इंसान ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है, पैसों की चाहत भला किसे नहीं होती है। जैस्मिन भी पैसों के लिए अपनी पर्सनल चीज़ें बेचकर आरामदायक जिंदगी जी रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp