viral Video: इंस्टाग्राम पर युवक ने पोस्ट की सुसाइड रील, घर पहुंची पुलिस तो सोता मिला

इंस्टाग्राम पर युवक ने पोस्ट की सुसाइड रील, रात 1.30 बजे घर पहुंची पुलिस तो सोता मिला; बोला- मोटा होने को खाई विटामिन की गोलियां

Crime News

Crime News

26 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में लाइक्स की चाह में युवक ने खतरनाक रील बनाई. चित्राहाट थाना क्षेत्र के इस युवक ने रील को सोशल मीडिया में पोस्ट किया। सोशल मीडिया सेल के पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार देर रात इंस्टाग्राम पर यह रील देखी तो परेशान हो गए. पुलिस को लगा कि नींद की गोलियां खाकर युवक ने खुदकुशी की कोशिश की है. समय रहते उसे अस्पताल पहुंचा देने से जान बच सकती है. सर्विलांस सेल से लोकेशन की जानकारी हुई, चित्राहाट पुलिस को अलर्ट किया गया.

रात करीब डेढ़ बजे चित्राहाट पुलिस सूरज नगर में अविनाश के घर पहुंची. अविनाश घर पर सो रहा था. पुलिस ने उससे पूछा कि उसने क्या खाया था. उसने पुलिस को बताया कि उसने विटामिन की गोलियां खाई थीं. पुलिस ने उसके घरवालों से बातचीत की. उसके पिता किसान हैं. उन्हें बेटे की हरकत की कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस ने उसकी बनाई रील घरवालों को भी दिखाई.

वीडियो देख घरवाले भी घबरा गए. रील देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वास्तव में युवक खुदकुशी कर रहा है. किसी परेशानी के चलते एक साथ मुठ्ठी भरकर नींद की गोलियां खा गया. सोशल मीडिया पर रील की जानकारी पुलिसकर्मी विकास चौधरी, आशीष कुमार और सचिन कुमार को हुई थी. उन्होंने ही लोकेशन की जानकारी के बाद चित्राहाट पुलिस को अलर्ट किया था.

पुलिस ने उसके घरवालों से बातचीत की. उसके पिता किसान हैं. उन्हें बेटे की हरकत की कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस ने उसकी रील घरवालों को दिखाई, तो वो भी घबरा गए.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp