अपनी शख्सियत का गलत फायदा उठा, इस सेलिब्रिटी ने ऐसे किया महिलाओं का शोषण

जाने माने Porn industry के celebrity Ron Jeremy पर 21 महिलाओं के साथ sexual harassment का आरोप, कोर्ट ने कई आरोपों के चलते सलाखों के पीछे भेजा, Read more crime stories in Hindi on CrimeTak.

CrimeTak

07 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

जैसे ही हम पोर्न इंड्रस्ट्री के अदाकारों की बात करते हैं तो जॉनी सिंस, रॉन जेरेमी, ब्रिडी नाईट जैसे कई नाम हमें ध्यान में आते हैं. इनकी फैन फॉलोइंग इस कदर की अच्छे-अच्छे हॉलीवुड या बालीवुड स्टार भी इनके सामने फीके नजर आते हैं. मगर ये दुर्भाग्य की बात है कि ऐसा मशहूर कलाकार इसका गलत फायदा उठा लेता है और अपने फैंस के साथ ऐसा घिनौना काम कर देता है, हम बात कर रहे हैं एडल्ट फिल्म कलाकार रॉन जेरेमी (Ron Jeremy) की.

हाल में कुछ महिलाओं ने बेबाकी से एक्टर पर यौन उत्पीड़न और रेप के आरोप लगा बताया की कैसे एक्टर उन्हें अपने जाल में फंसाता था. आरोप लगाने का दौर ना केवल व्यस्क महिलाओं तक सीमित रहा बल्कि कई नाबालिग बच्चियों ने भी इस हैवान पर संगीन आरोप लगाए हैं. दरअसल एक्टर उनसे मिलने आई कई महिला प्रशंसको को एक ही तरह के जाल में फंसाता था.

सबसे पहले वो अपनी प्रशंसक महिला को प्रलोभन देते हुए कुछ चुनिंदा कैफे में ले जाता जो उसके जानकारों के ही होते. फिर वो महिलाओं से आग्रह करता की चलिए में आपको उस किचन में ले जाता हूं जहां स्वादिष्ट पिजा और बर्गर बनते हैं. इस बात पर भरोसा कर प्रशंसक महिलाएं उसके साथ चली जाती और फिर वो अपनी साजिश रचना शुरू करता. वो महिलाओं के बाथरूम में जाने का इंतजार करता और जब महिलाएं ऐसा करती तो वो हैवान उनका रास्ता रोक, बाथरूम में जाकर वो दरवाजा बंद कर लेता और महिलाओं पर हावी हो जाता. और फिर महिलाओं के विरोध के बाद भी वो अपने काले मनसूबो में कामयाब हो जाता.

बहरहाल लगातार कई महिलाओं द्वारा लगाए संगीन आरोपों के बाद साल 2020 के जून महीने में एक्टर को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया. अब तक करीब 21 महिलाओं ने एक्टर पर आरोप लगाए हैं और हाल में कई महिलाओं ने रॉन जेरेमी पर सेलिब्रिटी होने का गलत फायदा उठाने के आरोप लगाए हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp