UP Crime: गाजियाबाद में दो बच्चियों का अपहरण, एक बरामद, दूसरी की मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या

UP News: मोदीनगर में बीती रात दो बच्चियों के गायब होने के बाद पुलिस ने एक बच्ची रात ही बरामद कर लिया, दूसरी बच्चीत का शव सुबह जंगल के अंदर मिला। जगंल के अंदर से एक अधेड़ को भी गिरफ्तार किया गया।

CrimeTak

19 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

Ghaziabad Rape and Murder: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में 9 साल की मासूम बच्ची (Child) की अपहरण (Kidnapping) के बाद हत्या (Murder) कर दी गई। आरोप है कि गाजियाबाद के मोदीनगर के रोरी में गांव के ही रहने वाले युवक ने 6 साल और 9 साल की दो बच्चियों (Girls) का अपहरण किया था। 6 साल की बच्ची युवक की पकड़ से फरार होकर भाग आई और गांव के लोगो को घटना की जानकारी दी।

वारदात की सूचना पर पुलिस ने बीती देर रात घण्टो तक इलाके के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया। शुक्रवार तड़के पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 9 साल की बच्ची का शव बरामद किया। बच्ची से रेप के बाद हत्या की आशंका जताई गई है।

गांव के ही रहने वाले एक युवक ने ट्यूशन पढ़कर ट्यूशन टीचर के घर के बाहर खेल नहीं रही दो बच्चियों 9 वर्ष और 6 वर्ष को आइसक्रीम खिलाने और साइकिल पर घुमाने का झांसा देकर अपहरण कर लिया और गांव के बाहर खेतों में ले गया । 6 बर्षीय बच्ची किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकल भागी।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसकी शिनाख्त पर आज सुबह सवेरे 9 बर्षीय बच्ची का शव गांव के बाहर एक खेत से बरामद कर लिया है। बच्ची की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही हैं । वही आरोपी और म्रतक बच्ची अलग अलग समुदायों की हैं। दो बच्चियों के अपहरण के बाद एक बच्ची की हत्या की सनसनीखेज घटना को लेकर गांव में तनाव की सिथति हैं और भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को यहां तैनात किया गया है।

घण्टो के सर्च ऑपरेशन के बाद देर रात घटना के आरोपी कपिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । लेकिन आरोपी घण्टो तक पुलिस को गुमराह करता रहा। सख्ती के साथ की गयी पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर पहुची और गिरफ्तार आरोपी कपिल कश्यप की शिनाख्त पर 9 बर्षीय बच्ची का शव पुलिस ने बरामद कर लिया।

एस पी ग्रामीण इराज राजा ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । वही आरोपी युवक का मेडिकल पुलिस द्वारा कराया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात भी पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp