UP News: सुल्तानपुर में जंगली भेड़िये ने डेढ़ साल की बच्ची को मार डाला, गांव में दहशत

Sultanpur: पुलिस के मुताबिक खोजबीन के दौरान गांव से कुछ दूरी पर एक भेड़िये को बच्ची को नोचते हुए देखा गया, लेकिन ग्रामीणों को देखकर भेड़िया भाग गया।

CrimeTak

19 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)

follow google news

UP News: यूपी के सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय इलाके में घुमंतू जाति की डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची (Child) को जंगली भेड़िये (Wolf) ने मार डाला (Killed) जिसका शव गांव से कुछ दूरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार चकमूसी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास घुमंतू जाति के लोगों ने डेरा डाला था, लेकिन मौका पाकर जंगली भेड़िया बुधवार रात में बच्ची को उठा ले गया।

पुलिस ने बताया कि देर रात जब संदीप की आंख खुली तो देखा कि उसकी बेटी प्रीति गायब है। इसके बाद उसने खोजबीन की और शोर मचाया तो गांव वाले एकत्र हो गए और बच्ची की तलाश करने लगे। पुलिस के मुताबिक खोजबीन के दौरान गांव से कुछ दूरी पर एक भेड़िये को बच्ची को नोचते हुए देखा गया, लेकिन ग्रामीणों को देखकर भेड़िया भाग गया।

बल्दीराय थाना के दरोगा चंद्रशेखर ने बताया कि अम्बेडकर नगर जिले के निवासी संदीप चकमूसी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के मैदान में एक पेड़ के नीचे डेरा डालकर रहते थे। उन्होंने कहा कि ये लोग घुमन्तु जाति के हैं।

चंद्रेशखर ने बताया कि बुधवार की रात जंगली भेड़िया ने संदीप की डेढ़ वर्ष की बच्ची प्रीति को उठा ले गया जिसका शव गांव से दूर क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि परिजन मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम न कराकर सीधे उसका अंतिम संस्कार कर दिया और वहां से अम्बेडकर नगर चले गए।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp