UP SHASHI MURDER CASE : मृत महिला के साथ किया रेप !

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की हत्या करने के बाद आरोपियों ने किया रेप, जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, For more muder news in Hindi, and rape news visit CrimeTak.in

CrimeTak

04 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

अखिलेश कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP Crime News : यूपी में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है। बदमाशों ने महिला का मर्डर करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया।

पूरा मामला जानिए

Murder Case News: सन्न कर देने वाले ये मामला कौशांबी जिले में हुआ। यहां पश्चिम सरीरा थाना इलाके के अमीना गांव में शशि सिंह की हत्या हो गई थी। घटना 25 मार्च की देर रात हुई थी। परिवार के लोग अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। तीन बदमाश घर में घुस गए। किसी तरह ये घर में रह रही महिला शशि के कमरे तक पहुंच गए। उसी वक्त शशि की नींद खुल गई थी। पूछताछ के दौरान आरपियों ने बताया है कि उसने तीनों को पहचान लिया था। वारदात के वक्त आरोपी नशे में धुत थे। अगली सुबह जब परिजनों की नींद खुले तो महिला का शव बेड पर पड़ा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान अब पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है।

पुलिस ने किया खुलासा

Rape News Hindi: पुलिस के मुताबिक, बदमाश चोरी करने के इरादे से घर में घुस गए थे और पहचाने जाने के डर से उन्होंने शशि की हत्या कर दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश में छापामारी की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के नाम दीपक साहू और भोला पासी हैं। दीपक साहू चित्रकूट का रहने वाला है, जबकि भोला पासी कौशांबी का ही रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद तीसरे आरोपी मुश्ताक ने महिला के साथ मृत अवस्था में रेप भी किया था और फिर चुपचाप तीनों घर से भाग निकले। घटना वाली रात से ही मुश्ताक फरार है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp