MP: शादी में बच्चे ने की ऐसी हरक़त की दूल्हे की मां का दुल्हन के सामने ही हो गया पोपट, वीडियो देखकर सारा माजरा समझ जाएंगे

shocking video of gwalior marriage hall a child steal bag of jwellery

CrimeTak

28 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक शादी समारोह में खुल्ले आम हुई इस वारदात को देख कर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे. बीच शादी में भीड़ के कम होते ही जब दूल्हे राजा की माँ अपने हाथ में पकड़े गहनों से भरे बैग को पास पड़ी चेयर पर छोड़ कर बहू और बेटे के साथ फोटो खिंचवाने स्टेज पर पहुँचती है. कुछ ही पलों में नाचता डोलता ये सूटबूट पहने छोटा बच्चा पीछे से आता दिखाई पड़ता है.

बच्चे को देख ऐसा लग रहा है मानो वो महिलाओं के साथ ही हो और उनका पीछा करते हुए स्टेज की तरफ बढ़ रहा हो. लेकिन ज़रा ठहरिए और देखिए इस लड़के ने तो हैरान करने वाली अलग ही हरक़त कर दी. इस छोटे उस्ताद के कदम स्टेज की ओर नहीं बल्कि चेयर पर पड़े उस लावारिस बैग की ओर तेज़ी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लगता है मानो इस बच्चे ने पहले से ही अपनी नज़र गहनों से भरे उस बैग पर टिकाई हुई थी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp