Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक चार साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है, बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब बच्ची घर के बाहर आग ताप रही थी. गांव का ही युवक बच्ची को गोद में उठाकर किसी सूनसान जगह ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
4 साल की बच्ची के साथ रेप, गांव वालों ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा
4 साल की बच्ची के साथ रेप, गांव वालों ने आरोपी को रंगे हाथ
ADVERTISEMENT
22 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी चार साल बच्ची अपनी मां के साथ घर के बाहर आग ताप रही थी. मां अपनी बच्ची को आग के पास अकेला छोड़कर घर के अंदर खाना बनाने चली गई. इसी दौरान गांव का ही एक युवक आया और बच्ची को अकेला देखकर अपने साथ ले गया. फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बच्ची को आग के पास न देखकर परिजनों ने बच्ची को ढूंढना शुरू किया. खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने युवक को बच्ची के साथ दुष्कर्म करते देख लिया.
ADVERTISEMENT
4 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म
मासूम के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले पर एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की वारदात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद से गांव में गुस्से का माहौल है. ग्रामीण आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT