Rajasthan Crime News: जयपुर (Jaipur) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) थाना क्षेत्र से मां की ममता पर सवाल उठा देने वाला केस सामने आया है. वीणा नाम की महिला ने दो मासूम बच्चियों पर उबलता हुआ पानी फेंक दिया (Burnt Case) और दोनों बच्चियों की जान लेने की कोशिश की. एक 7 साल की वंशिका और एक 5 साल की काव्या जो इस वक्त गंभीर हाल में हैं. बच्चियों का जलने की वजह से बुरा हाल है.
Rajasthan News: एक मां ने बच्चियों पर डाला खौलता पानी, घंटो तक तड़पती रही मासूम
Rajasthan Crime News: जयपुर (Jaipur) के मालवीय नगर (Malviya Nagar) में दो मासूम बच्चों पर उनकी मां ने खोलता पानी डाल (Burnt Case) दिया. इस घटना के बाद दोनों बच्चियां गंभीर हालत में हैं.
ADVERTISEMENT
10 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
दोनों बहनों के शरीर पर गहरे निशान
ADVERTISEMENT
इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने बताया कि वंशिका और काव्या की हालत काफी खराब है. दोनों बुरी तरह झुलस गईं है. उनके शरीर पर फफोले हो गए हैं. बेटियों की हालत देखकर घरवालों का बुरा हाल है. माता -पिता बहुत ही परेशान है लेकिन बच्चियों के दर्द को कम नहीं कर पा रहे हैं. छोटी बच्चियों के शरीर पर जलने की वजह से कई निशान पड़ गए हैं. दोनों को इस छोटी उम्र में जलने की दर्द सहना पड़ रहा है. जलने का दर्द बड़े- बड़े भी नहीं सह पाते और ये तो सिर्फ 5-7 साल की बच्चियां हैं.
पड़ोसी महिला को किया गिरफ्तार
मालवीय नगर पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चियों के पिता दिलीप ने बताया कि उनके पड़ोसी ने ही ये सब किया है. दिलीप का कहना है कि घर के सामने रह रही पड़ोसन वीणा ने उसकी बच्चियों पर खोलता पानी डाला. उन्हें जलाने की कोशिश और जान से मारने की कोशिश की. वीणा काफी वक्त से अपने ससुराल को छोड़ कर अपने मायके में रह रही थी. वीणा की 8 साल की एक बेटी भी है जो उसी के साथ रहती है. रिपोर्ट के मुताबिक वीणा मानसिक रूप से ठीक नहीं है और यहीं वजह है कि उसे ससुराल से निकाल दिया गया है.
पुलिस ने इस मामले में पड़ोस में रहने वाली वीणा को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस की जांच पुलिस कर रही है, लेकिन बच्चियों की हालत बेहद नाजुक है.
ADVERTISEMENT