8000 रुपए की रिश्वत लेने पर ASI निलंबित, वायरल वीडियो ने खोली पुलिसवाले की पोल

Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर में कई दिनों से लगातार फायरिंग और हत्या की वारदातें हो रही हैं.

8000 रुपए की रिश्वत लेने पर ASI निलंबित

8000 रुपए की रिश्वत लेने पर ASI निलंबित

04 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 4 2023 1:05 PM)

follow google news

Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर में कई दिनों से लगातार फायरिंग और हत्या की वारदातें हो रही हैं. इसके अलावा थानेदारों के रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी. हाल ही में पुलिस चौकी झील के प्रभारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक खुशीराम जाटव ने एक परिवादी से एफआईआर से नाम हटाने की एवज में ₹8000 लिए थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ था . 

पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक खुशीराम जाटव को निलंबित कर दिया और उसकी जांच सीओ को सौंपी है.
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिस पुलिस चौकी प्रभारी का ₹8000 की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, उसे निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस कांस्टेबल अजय नाम के युवक की हत्या के मामले में ₹25000 के इनामी अपराधी तेजवीर सिंह की बहन रचना को निलंबित कर दिया गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि जिस पुलिस चौकी प्रभारी का ₹8000 की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, उसे निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा अजय नाम के युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले ₹25000 के इनामी बदमाश तेजवीर सिंह की बहन पुलिस कांस्टेबल है जिसे सस्पेंड कर दिया गया है.

इसके अलावा कुछ दिन पहले ₹25000 के इनामी अपराधी और हिस्ट्रीशीटर तेजवीर सिंह ने अजय नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था, जो अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. 

हत्यारोपी बदमाश तेजवीर सिंह की बहन रचना भरतपुर पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। मृतक अजय के परिजनों ने शिकायत की थी कि हत्यारोपी तेजवीर की बहन पुलिस कांस्टेबल है जो उसका समर्थन करती है और जांच को प्रभावित कर सकती है. इसलिए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार के फरार इनामी बदमाश और हत्या के आरोपी तेजवीर सिंह की बहन कांस्टेबल रचना को निलंबित कर दिया है.

गौरतलब है कि कई दिनों से लगातार फायरिंग और हत्या की घटनाएं हो रही हैं. एक दिन शार्प शूटर ने अजय नाम के युवक की हत्या कर दी तो अगले दिन उत्तर प्रदेश के चार बदमाशों ने मुख्य बाजार में एक ज्वैलर्स के पैर में गोली मार दी. अब इन आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के मुख्य प्वाइंटों पर पुलिस तैनात कर दी है और दिन-रात गश्त के निर्देश दिए हैं.

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp