दुनिया के किसी भी कोने में बनने वाली पॉर्न फिल्मों (Porn Film) की पटकथा अमूमन एक जैसी ही होती है, बस लोकेशन का फर्क होता है। ज़ाहिर है जितनी अजीबोगरीब लोकेशन होगी उतना ज़्यादा लोग उसे देखना पसंद करेंगे। इसीलिए पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) के बड़े बड़े प्रोड्यूसरों का ध्यान सिर्फ इसी बात पर रहता है कि वो कैसे अपने दर्शकों को अलग कटंट मुहैय्या करा सकें, जिससे उनके व्यूर्स बढ़ें। इसी दिशा में एक पोर्न कंपनी (Porn Company) ने दिल पर पत्थर रखकर पार्न फिल्म शूट करने के लिए एक खर्चीली लोकेशन को चुना है।
एलन मस्क के रॉकेट पर बैठकर अंतरिक्ष देखेगी ये सेक्स वर्कर और वहां बनाएगी एडल्ट फिल्म!
Porn Star will travel in space through elon musk spacex rocket to shoot a porn film
ADVERTISEMENT
24 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
ADVERTISEMENT
इस पॉर्न कंपनी ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए जो लोकेशन ढूंढी है वो हैरान करने वाली है। कंपनी ने सोचा है कि वो अंतरिक्ष में अपनी एक पोर्न एक्ट्रेस (Porn Actress) को भेजेगी और स्पेस में ही एडल्ट वीडियो (Adult Video) शूट करेगी। इसके लिए पोर्न कंपनी, एलन मस्की की कंपनी स्पेस एक्स (Space X) के एक स्पेस प्रोग्राम (Space Programme) का सहारा लेगी। नाफ्टी (Nafty) एक सोशल प्लेटफॉर्म और एडल्ट कंटेंट क्रिएटर्स (Adult Content Creators) का एंटरटेनमेंट हब है। इस कंपनी ने पोर्न के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक अनोखा कदम उठाने का फैसला किया है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में है।
कंपनी इस फिराक में है कि वो पोर्न एक्ट्रेस लेक्सी लुना (Lexi Luna) को रॉकेट के जरिए स्पेस में भेजेगी जहां पोर्न वीडियोज (Porn Video shoot in space) शूट किए जाएंगे। इसके लिए नाफ्टी एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के प्राइवेट पैसेंजर प्रोग्राम का सहारा लेगी, अपने इस निर्णय को पूरा करने के लिए कंपनी लेक्सी को एक टिकट दिलाने में जुटी है जिसके सहारे में स्पेस एक्स के अगले अंतरिक्ष प्रोग्राम के जरिए स्पेस में जा सकें। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वो लेक्सी के अंतरिक्ष जाने के ड्रीम को पूरा करना चाहती है और वहां लेक्सी से एडल्ट वीडियो भी शूट कराना चाहती है।
“अब जब आम जनता के पास स्पेस में जाने के विकल्प मौजूद हैं तो हम चाहते हैं कि नाफ्टी को भी अंतरिक्ष में ले जाएं, इसके लिए हम लेक्सी लूना को भेजना चाहते हैं। लेक्सी ही इस ट्रिप के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं क्योंकि उन्हें स्पेस एडवेंचर से प्यार है।”
रॉब केमिनीफी, सीईओ, नाफ्टी
आपको बता दें कि लेक्सी, नाफ्टी आर्ट्स की एम्बैसेडर हैं, एडल्ट फिल्मों में काम करने से पहले लेक्सी एक टीचर थीं। लेक्सी लुना पोर्न इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों दीवाने हैं, इंस्टाग्राम पर जहां उन्हें 48 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं वहीं उनके कई फैन पेज भी हैं जिनकी फॉलोइंग काफी ज्यादा है।
ADVERTISEMENT