पलवल से सचिन गौड़ की रिपोर्ट
Palwal : नशीली चाय पिलाकर समधन से रेप, अश्लील वीडियो दिखा समधी बेटी की सास से ही करता रहा बलात्कार
Palwal Rape news : रेपिस्ट निकला समधी. बेटी की सास को चाय में नशीला पदार्थ देकर किया रेप. फिर बनाया वीडियो. कई बार किया बलात्कार.
ADVERTISEMENT
Palwal Rape News : सांकेतिक फोटो
03 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 3 2024 3:36 PM)
Palwal Rape : पलवल में रिश्तों को शर्मसार करने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। पलवल में एक व्यक्ति ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेटे की सास को पिला दिया। इसके बाद उसके साथ रेप किया। इस दौरान अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ 3 साल तक उसके साथ रेप करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ADVERTISEMENT
7 दिसंबर 2020 को नशीली चाय पिलाकर किया रेप
पलवल के कैंप थाना एसएचओ सत्यनारायण के मुताबिक शहर की एक कालोनी निवासी महिला ने दी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बेटी की शादी में मई माह वर्ष 2020 में की थी। उसी दिन से उसकी बेटी के ससुर का उनके घर आना जाना शुरू हो गया। आरोप है कि वह 7 दिसंबर वर्ष 2020 को घर पर अकेली थी। इस समय बेटी का ससुर आ गया। वह चाय बना लाई और चाय रखकर खाने के लिए बाकी समान लेने किचन में गई। इसी बीच समधी ने उसकी चाय में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसको पीने के बाद वह बेहोश हो गई और आरोपी ने उसके साथ रेप किया। उसकी निर्वस्त्र में वीडियो बना लिए और फोटो खींच लिए। पीड़िता ने होश में आने के बाद विरोध किया। तो आरोपी ने उसे वीडियो व फोटो दिखाकर धमकी दी कि यदि किसी को बताया या कार्रवाई की तो वायरल कर दूंगा। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया।
अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने लगा था समधी
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर राजस्थान, हिमाचल, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के अलग-अलग होटल में लेकर गया और वहां जबरन उसे शराब पिलाकर रेप करता रहा। 12 दिसंबर वर्ष 2023 को आरोपी ने उसे आगरा चौक पर मिलने के लिए बुलाया। अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठाकर गांव के जंगलों में ले गया और वहां गाड़ी में फिर रेप किया। पीड़िता ने जब विरोध किया। तो आरोपी ने देसी कट्टा दिखाते हुए कहा कि मैने अपनी पत्नी की तो हत्या कर दी है, तूने शोर मचाया या पुलिस शिकायत की तो तेरा भी वही हाल करूंगा। जिससे पीड़िता बहुत डरी हुई थी। लेकिन परेशान होकर उसने सारी बातें अपने दामाद व बेटी को बताई। जिन्होंने हिम्मत बढ़ाई और आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दिलाई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT