Mumbai News : दो IPS अफसर, दोनों फर्जी, बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा दे ठगे 35 लाख, 2 गिरफ्तार

Mumbai News : खुद को IPS अधिकारी बताते थे दो लोग. दोनों ने कई लोगों को झांसे में लिया. दो लोगों से की ठगी. जानिए पूरा मामला.

mumbai news : सांकेतिक फोटो

mumbai news : सांकेतिक फोटो

27 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 27 2023 2:40 PM)

follow google news

Mumbai Fake IPS : एक फर्जी आईपीएस ने दो लोगों मनपसंद नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 35 लाख रुपये ठग लिए. आरोपी ठग ने अपनी पकड़ केंद्र सरकार में अच्छी बताकर उन्हें झांसे में लिया था. इसके बाद नेशनल बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी आईपीएस समेत दो लोगों को अरेस्ट किया है. क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं. 

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, खुद को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का अधिकारी बताते हुए एक राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मी और उसके मित्र को मनपसंद जगह परनियुक्ति दिलाने का वादा कर उनसे 35.25 लाख रुपये की रकम ऐंठने के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा के संपत्ति प्रकोष्ठ ने रविवार को आरोपियों गणेश शिवाजी चव्हाण (33) और मनोज कुपिंदर पवार (43) को क्रमश: चेंबूर उपनगर और नवी मुंबई में वाशी से गिरफ्तार किया।

केंद्र में अच्छी पकड़ बताकर लोगों को देता था झांसा

Mumbai News : पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता एक मित्र के जरिए आरोपियों से मिला था। दोनों आरोपियों ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया था और दावा किया था कि केंद्र सरकार के विभागों में उनकी पहुंच है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने बैंक में मनपसंद जगह नियुक्ति दिलाने के नाम पर शिकायतकर्ता और उसके मित्र से एक करोड़ रुपये की मांग की और पिछले चार साल में नकद एवं बैंक हस्तांतरण के जरिए उनसे 35.25 लाख रुपये लिए। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने उन्हें एक नकली नियुक्ति पत्र भी दिया था और दावा किया था कि यह नियुक्ति पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री ने जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जब शिकायतकर्ता ने पैसे वापस मांगने शुरू किए तो दोनों ने उन्हें धमकी दी। पुलिस को संदेह है कि आरोपियों ने संभवत: इसी तरह से अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की हो और वे उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp