Gold News: प्लेन के टॉयलेट और अंडरगारमेंट में ऐसे छुपाया था 2.5 करोड़ का सोना, 3 गिरफ्तार

Mumbai Airport Gold Smuggling: मुंबई एयरपोर्ट से 2.5 करोड़ का सोना बरामद हुआ है. 4 हजार 712 ग्राम का सोना एयरपोर्ट से जप्त किया गया है.

CrimeTak

06 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Mumbai Airport Custom Seizes Gold: मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) से कस्टम डिपार्टमेंट (Customs Department) ने कई करोड़ों का सोना जब्त किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 4 हजार ग्राम से भी ज्यादा का सोना बरामद हुआ है. कस्टम विभाग ने इससे पहले 1 हजार 800 ग्राम से भी ज्यादा का सोना जब्त किया. आरोपी अपने अंडरगारमेंट के अंदर गोल्ड छुपा कर लाया था.

तलाशी के बाद फ्लाइट के टॉयलेट से भी कम से कम 2 हजार 840 ग्राम का सोना बरामद हुआ है. इसके अलावा पहले भी ऐसी तस्करी कई बार हुई. आरोपी के दिमाग इस कदर चलते है कि कस्टम वाले भी हैरान रह गए.

Mumbai Airport Custom Seizes Gold: इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद तस्करी करने वाले आरोपी एयरपोर्ट पहुंच गए. वहां कि सिक्योरिटी को क्रॉस करके आरोपी फ्लाइट में भी पहुंच गए. लेकिन कस्टम विभाग ने तलाशी करके सोना जब्त कर लिया है.

मुंबई एयरपोर्ट से बरामद हुए 2.5 करोड़ के सोने (2.5 Crore Gold) को जब्त कर लिया गया है. इस गोल्ड स्मगलिंग केस में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि दो अलग-अलग मामले में ये 4 हजार 712 ग्राम का सोना बरामद हुआ है. आरोपियों ने कुछ सोना अंडरगारमेंट में छुपाया और कुछ फ्लाइट के टॉयलेट में छुपाया.

अंडरगारमेंट में छुपाकर सोने की तस्करी

कस्टम विभाग अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने खास तरीके का अंडर गारमेंट डिजाइन करवाया था. कस्टम विभाग को एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद एक खास तरह का ऑपरेशन चलाया गया. ये एक खास तरीके का सर्च ऑपरेशन रहा जिसमें कस्टम विभाग के अधिकारी ने करोड़ों रुपये का सोना जब्त किया है और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp