महाराष्ट्र में महिला की मौत के बाद भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, डॉक्टर पर हमला किया

महाराष्ट्र में महिला की मौत के बाद भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, डॉक्टर पर हमला किया

CrimeTak

20 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Crime News) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक मरीज की मौत के बाद भीड़ ने सोमवार को एक अस्पताल में कथित तौर पर तोड़फोड़ की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एमएफसी थाने के अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने 15 दिसंबर को जहर खा लिया था और इलाज के दौरान आज दिन में उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘उसके परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और चिकित्सकों के साथ मारपीट की। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन पर भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र मेडिकेयर सर्विस पर्सन एंड मेडिकेयर सर्विस इंस्टीट्यूशंस अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp