MP News: दो ट्रकों की टक्कर में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, नौ घायल

Madhya Pradesh News: दो ट्रकों की टक्कर में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत, नौ घायल

CrimeTak

01 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले में दो ट्रकों (Road Accident) की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गये।देढ़तालाई पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि यह हादसा बुहरानपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर देढ़तालाई-शेखपुरा मार्ग पर हुआ।उन्होंने बताया कि गन्ने से भरे एक ट्रक और मजदूरों को लेकर जा रहे एक अन्य ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। इस हादसे में मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रक में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गये।

सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान पार्वती (32), नंदिनी (12), दुर्गा (14), रमेश (35) एवं जामवंती बाई (32) के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि घायलों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि घटना के बाद गन्ने से भरे ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।सिंह ने बताया कि इस मामले में खकनार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp