भोपाल से रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट
MP Crime : इस बसपा विधायक के सरकारी घर में चोरी, चुरा ले गए काजू-बादाम और ये सामान
MP Bhopal Crime MLA Theft News : भोपाल में चोरों ने BSP विधायक रामबाई (MLA Rambai) के सरकारी आवास से महंगे ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू और बादाम चुरा ले गए. रामबाई को बंगला नंबर B-23 अलॉट है.
ADVERTISEMENT
09 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
MP Bhopal Crime News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों ने बसपा विधायक रामबाई (MLA Rambai) के सूने पड़े सरकारी बंगले पर धावा बोलकर महंगे काजू-बादाम और घरेलू सामान सहित कई चीज़ चुराकर ले गए. चोरी की ये घटना भोपाल के 74 बंगला इलाके की है. दमोह की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई को यहां बंगला नंबर B-23 अलॉट है.
ADVERTISEMENT
पिछले करीब एक महीने से विधायक भोपाल से बाहर थीं. लेकिन सोमवार को जब वह वापस लौटीं तो देखा कि बंगले का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने किचन में सेंध लगाकर किराने का काफी समान चोरी कर लिया है. इसमें काजू-बादाम, दाल-चावल, आटा समेत कई दूसरी खाने-पीने की वस्तुएं शामिल हैं. इसके अलावा बंगले पर लगी लाइट्स भी चोर चुराकर ले गए.
टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि विधायक रामबाई लंबे समय से भोपाल से बाहर थीं और इसी दौरान चोरों ने उनके बंगले को निशाना बनाया. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं.
पॉश इलाका है 74 बंगला
बता दें कि भोपाल का 74 बंगला इलाका बेहद ही पॉश माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायकों और अफसरों के बंगले हैं. यही नहीं, भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी 74 बंगला इलाके में ही शासकीय आवास अलॉट हुआ है.
ADVERTISEMENT