Lucknow : मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगा।" तुम्हें सीनियर-जूनियर का फर्क नहीं पता, वकील ने पुलिसवाले को दी गाली

Lucknow : लखनऊ में एक वकील का वायरल वीडियो. पुलिसवाले को दे रहे हैं गाली. जानिए वायरल वीडियो में क्या है.

Lucknow Viral Video

Lucknow Viral Video

17 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 17 2023 11:55 AM)

follow google news

लखनऊ से आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट

UP Lucknow Viral Video : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक वकील कार में हैं और पुलिसवाले को गाली बक रहे हैं. वो कह रहे हैं…"मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगा।" तुम्हें सीनियर और जूनियर का फर्क नहीं पता. इस वीडियो में देखा सकता है कि लखनऊ हाईकोर्ट के एक वकील एक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिसकर्मी से गाली-गलौज भी की. घटना लखनऊ हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 पर हुई. वीडियो में दिख रहा है कि वकील अपनी कार में बैठा है और वहां खड़े पुलिसकर्मी को गालियां दे रहा है.

गाली देने पर इंस्पेक्टर ने किया बीच बचाव

Lucknow Advocate Video : वकील ने कहा, "मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगा।" तुम्हें सीनियर और जूनियर का फर्क नहीं पता.'' इस बीच इंस्पेक्टर अपना बचाव करते दिखे. वह वकील को समझाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वकील अपशब्दों का प्रयोग करते रहे। इसके बाद वह कार लेकर वहां से चला गया. घटना शुक्रवार की है. एडीसीपी ईस्ट जोन सैयद अली अब्बास ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। जब कोई पक्ष मुकदमा दर्ज कराएगा तो आगे की जांच की जाएगी। लेकिन हम भी अपनी तरफ से इस मामले की जांच कर रहे हैं.
 

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp