Crime News: केरल के कोल्लम जिले में शुक्रवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 18 महीने के एक बच्चे पर उसके घर के सामने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आवारा कुत्तों के हमले से मासूम की हालत गंभीर
आवारा कुत्तों के हमले से मासूम की हालत गंभीर
ADVERTISEMENT
30 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
मय्यानाडू के पास रहने वाले परिवार के सदस्यों ने कहा कि बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि घटना उस समय हुई जब बच्चा घर के सामने खेल रहा था और उसकी दादी उसे खाना खिलाने के बाद घर के अंदर आयी ही थी। बच्चे की चीख सुनकर महिला लौटी।
बच्चे की दादी ने कहा, “घटना तब हुई जब मैं कुछ लेने के लिए घर के अंदर गई थी। बच्चे के आसपास कम से कम 25 कुत्ते थे। मैंने किसी तरह उन्हें डंडे से भगाया और उसे बचाया।”
उन्होंने कहा कि बच्चे को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया और उसका इलाज चल रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक, केरल में कई जगहों पर पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों का खतरा मंडरा रहा है और अकेले इस साल 20 से ज्यादा लोगों की रेबीज बीमारी से मौत हुई है।
ADVERTISEMENT