Karnataka News Hindi : हिजाब, हलाल और अब लाउडस्पीकर पर विवाद

हिजाब, हलाल और अब लाउडस्पीकर पर विवाद, कर्नाटक में नहीं रुक रहा है विवादों का सिलसिला, For more crime news Hindi, crime story and webstories visit CrimeTak.in

CrimeTak

06 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

Karnataka Controversy News: ये कर्नाटक में क्या हो रहा है ? यहां कभी हिजाब को लेकर विवाद होता है तो कभी हलाल मीट को लेकर और अब विवाद का नया मुद्दा है लाउडस्पीकर। हिजाब, हलाल (Hijab and Halal Meat Controversy) के बाद अब मस्जिदों (mosques) में सुबह के समय लाउडस्पीकर (loudspeaker) के उपयोग को लेकर विवाद पैदा हो गया है। दक्षिणपंथी संगठन मस्जिदों में लाउस्पीकरों का उपयोग बंद करने की मांग की है।

क्या कहना है इस मुद्दे पर ...

Crime News Hindi: बजरंग दल और श्रीराम सेना (Bajrang Dal and Shri Ram Sena) ने सुबह 5 बजे लाउडस्पीकर से अजान होने पर भजनों के प्रसारण करने की चेतावनी दी है।

पुलिस का पक्ष

Loudspeaker Controversy: इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत (police commissioner kamal pant) ने कहा कि वर्ष 2000 में बने ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियमों का पालन सभी पूजा स्थलों को करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp