MUMMY-PAPA के लिए पहले हीरोइन ने कमरा बंद कर लिखी चिट्ठी फिर कुछ ऐसा किया कि सुबह पुलिस बुलानी पड़ी

Kannada TV Actor Soujanya Commits Suicide; Hangs Herself to Death

CrimeTak

01 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

कन्नड़ टीवी की मशूहर ऐक्ट्रेस सौजन्या ने आत्‍महत्‍या कर ली है. ऐक्‍ट्रेस की लाश उनके बेंगलुरु के घर में बेडरूम से बरामद हुई. पुलिस ने बताया है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. जब दरवाज़े को तोड़ा गया तो अंदर ऐक्‍ट्रेस की लाश फंदे से झूल रही थी.

ऐक्‍ट्रेस के पैरों पर टैटू के निशान से उनकी पहचान की गई. साथ ही कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.

सौजन्‍या बेंगलुरु के दक्षिणी जिले में कुंबलगोडु के एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं. सुसाइड नोट में ऐक्‍ट्रेस ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया. ऐसे में पुलिस आत्‍महत्‍या की वजह का तलाश रही है. आपको बता दें कि ऐक्‍ट्रेस ने इस नोट में डिप्रेशन की बात कुबूल की है. पुलिस मामले में अब सौजन्‍या के पेरेंट्स और उनके दोस्‍तों से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि सौजन्‍या ने कई मशहूर टेलीविजन सीरियल्‍स में काम किया था. साथ ही वो कई साउथ इंडियन फिल्‍मों का हिस्‍सा भी रह चुकी हैं. पुलिस अब उन लोगों से भी सुराग हासिल करने की कोश‍िश कर रही है, जिनके साथ सौजन्‍या ने काम किया है. इससे पहवे ऐक्‍ट्रेस जयश्री रमैया ने भी आत्महत्या कर ली थी. उनके सुसाइड के पीछे भी मानसिक बीमारी और स्‍ट्रगल को कारण माना गया था. जबकि इसी साल की शुरुआत में 'बिग बॉस कन्नड़' फेम चैत्र कूटूर ने भी आत्महत्या की कोश‍िश की थी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp