Jharkhand Gangrape Case: झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा (Chaibasa) में दस अज्ञात लोगों के खिलाफ आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म (gangrape) का मामला दर्ज किया गया है. चाईबासा में 20 अक्टूबर को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) का मामला सामने आया है. पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Bihar Rape case: दोस्त के साथ घूमने गई थी लड़की, 8-10 लोगों ने लूटा, पीटा और फिर गैंगरेप किया
दोस्त के साथ घूमने गई थी लड़की, 8-10 लोगों ने लूटा, पीटा और फिर गैंगरेप किया
ADVERTISEMENT
22 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
पीड़िता ने बताया कि 20 अक्टूबर की शाम वह अपने दोस्त के साथ बाहर गई थी. दोनों सड़क के किनारे बैठकर बातें कर रहे थे. इस बीच 8-10 लोग उसके पास आ गए. आरोपी ने पहले हम दोनों के साथ मारपीट की. इसके बाद मुझे सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.
ADVERTISEMENT
एसपी चाईबासा आशुतोष शेखर ने बताया कि चाईबासा में 20 अक्टूबर को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. हमने 10 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आगे की जांच जारी है.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना गुरुवार शाम छह बजे की है. पीड़िता झिंकपानी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय पीड़िता अपने भाई के दोस्त के साथ टेकराहातु हवाई पट्टी देखने गई थी. इस दौरान आरोपित ने दोनों को रोक लिया. इसके बाद उसने पीड़िता के दोस्त के साथ मारपीट की और फिर गैंगरेप को अंजाम दिया.
ADVERTISEMENT