टेबल पर बैठे इंस्पेक्टर और SP हैं खड़े, अक्षय कुमार के ट्वीट पर इस IPS का जवाब हुआ वायरल

IPS reply went viral on Akshay Kumar's tweet Viral News

CrimeTak

28 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

Film Actor Akshay Kumar Tweet News : क्या आपने कभी किसी थाने में इंस्पेक्टर को एसपी साहब के सामने तन कर बैठे हुए देखा है? क्या आपने देखा है कि सीनियर पुलिस अधिकारी खड़े हों और जूनियर पुलिस बैठकर हंस रहे हों. शायद क्या, कभी नहीं देखा होगा. लेकिन आज ये तस्वीर देखकर आपको लगेगा कि पुलिस विभाग में ऐसा भी होता है.

ये तस्वीर जो आप देख रहे हैं उसमें फिल्म एक्टर रणवीर सिंह इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं और अक्षय कुमार एसपी की भूमिका में. इस तस्वीर को एक्टर अक्षय कुमार ने 25 सितंबर को ट्वीट किया था. इस तस्वीर में अक्षय के साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन भी दिख रहें हैं. ये तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी के सेट की है.

इस फोटो को देख देश के तेज-तर्रार एक IPS अधिकारी आर.के विज ने अक्षय कुमार के ट्वीट पर कमेंट किया है. उनके इस कमेंट पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. सिर्फ आम लोग ही नहीं, ख़ुद अक्षय कुमार ने भी जवाब दिया है. दरअसल, आईपीएस अधिकारी ने लिखा है कि "इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एस पी साहब खड़े, ऐसे नही होता है जनाब" इसे कमेंट पर 24 हजार से ज्यादा तो लाइक्स मिल चुके हैं.

इस कमेंट की बढ़ती लोकप्रियता को देख अक्षय कुमार ने रिप्लाई भी किया है. उन्होंने IPS के ट्वीट पर जवाब में लिखा है... "जनाब ये तो Behind the Scenes फ़ोटो है। हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम protocol वापस, Regards forever to our great police forces. Hope you like the film when you watch it."

आख़िर में एक्टर अक्षय कुमार ने अंग्रेजी में लिखकर पुलिस फोर्स के सम्मान की बात की है. इसके अलावा ये भी कहा है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको जरूर पसंद आएगी.

कौन है आईपीएस आरके विज?

आरके विज 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं. ये अभी छत्तीसगढ़ में बतौर Special DGP के पद पर नियुक्त हैं. कहा जाता है ये एक अच्छे लेखक भी हैं. उनके ट्विटर हेंडल पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स भी हैं.

NOTE : ये ख़बर CRIME TAK के लिए इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp