उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का अजीबोगरीब बयान सोमवार को सामने आया है. जहां बीघापुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी (SI Umesh Tripathi) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं- ‘अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ, पैसा ले लेगा तो रुला देगा.’
‘पुलिस पैसा लेती है तो काम भी करती है’, पुलिस की 'पाठशाला' में दारोगा के बोल, दारोगा निलंबित
उत्तर प्रदेश (UP) में एक सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) ने दिया विवादित बयान, पुलिस पैसे लेती है तो काम भी करती है, वायरल हुआ वीडियो, Get the latest crime news in Hindi on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
22 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
वायरल वीडियो 29 नवंबर का बताया जा रहा है, जब बीघापुर के स्कूल में पुलिस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में उमेश त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित किया था.
ADVERTISEMENT
इस कार्यक्रम में बनाए गए वीडियो में कथित तौर पर उमेश त्रिपाठी को यह कहते हुए सुना गया, ‘‘अगर पुलिस पैसे लेती है, तो यह काम भी करती है. किसी और विभाग में जाएं, वे पैसे ले लेंगे लेकिन वे आपका काम नहीं करेंगे.’’ सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी जब यह ज्ञान दे रहे हैं, तब मंच पर मौजूद उनके साथ पुलिस अधिकारी हंस रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद उन्नाव के एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच सीओ बीघापुर को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वायरल वीडियो में आगे आप सुना सकते हैं, ‘‘पुलिस से अच्छा कोई विभाग ही नहीं बना, मास्टर साहब लोगों को देखो, घर में रहकर पढ़ाते हैं. छह महीना घर में रहकर छुट्टियां भी काटते हैं और कहीं कोरोना आ गया तो साल भर स्कूल नहीं जाते हैं.''
उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशि शेखर सिंह ने बताया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी (सीओ) बीघापुर को सौंप दी गई है और उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वीडियो कब का है और कहां का है, इसकी जांच करके सीओ अपनी रिपोर्ट देंगे.
ADVERTISEMENT