7 सितंबर को इंदौर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान हर दिन की तरह से मुसाफिर और उनके सामान की जांच करने में लगे हुए थे। तभी एयरपोर्ट स्कैनर से एक बैग गुजरा। उस बैग में सीआईएसएफ के स्टॉफ को कुछ अजीब लगा, शक हुआ तो सीआईएसएफ के जवानों ने उस बैग को खोलने का फैसला लिया। जैसे ही उन्होंने वो बैग खोला वो ठिठक कर रह गए।
एयरपोर्ट पर जांच के लिए डाला था बैग इंसानी खोपड़ी देखकर उड़ गए होश!
Human skull in luggage surprised cisf at indore airport
ADVERTISEMENT
11 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
बैग के अंदर इंसानी खोपड़ी पड़ी हुई थी। तुरंत इसकी सूचना एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। तमाम टीमें वहां पहुंची तो पता किया गया कि इंसानी खोपड़ी को बैग में डालकर सफर करने वाला आखिरी कौन है।
ADVERTISEMENT
सामान के मालिक को बुलाया गया तो पता चला कि इस बैंग को उज्जैन की रहने वाली एक साध्वी योगमाता सचदेवा लेकर जा रही थीं। एयरपोर्ट से उन्हें दिल्ली की फ्लाइट पकड़नी थी। जब साध्वी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो दिल्ली जा रही हैं और वहां से वो हरिद्वार जाएंगी जहां पर इस इंसानी खोपड़ी को गंगा में प्रवाहित करना है।
साध्वी के मुताबिक ये खोपड़ी उनके एक रिश्तेदार की है जिसकी मौत कोविड की दूसरी लहर के दौरान हो गई थी और उनका अस्थि विसर्जन करने के लिए वो हरिद्वार जा रही हैं। हालांकि खोपड़ी मिलने के बाद सीआईएसएफ ने उसे प्लेन में ले जाने की इजाजत देने से मना कर दिया।
सीआईएसएफ के मुताबिक वो अस्थि विसर्जन के लिए अस्थियां अपने हैंडबैग में ले जा सकते हैं लेकिन उससे पहले ले जाने वाले को सीआईएसएफ और एयरलांइस से इजाजत लेनी जरुरी है।
कोई रास्ता ना देख साध्वी ने उनको छोड़ने आए रिश्तेदार को वो खोपड़ी सौंप दी जिसके बाद उन्हें प्लेन पर चढ़ने की इजाजत दी गई। किसी बैग में इंसानी खोपड़ी मिलने की ये घटना अपने आप में अजीबोगरीब है।
ADVERTISEMENT