Gujarat News : गुजरात के तापी में महिला सरपंच ने तालिबानी अंदाज में एक तलाकशुदा महिला को सजा दी. महिला की गलती ये थी कि वो सरपंच के बेटे से प्यार करने लगी थी. महिला सरपंच सुनीता का बेटा भी महिला से प्यार करता था. दोनों साथ में लिव-इन में रहने लगे इसी से नाराज सरपंच ने बदला लिया. तलाकशुदा महिला की पहले पिटाई कराई फिर निर्वस्त्र करा दिया. जानिए क्या है पूरा मामला.
Gujarat : बेटे की तलाकशुदा गर्लफ्रेंड को निर्वस्त्र कर पीटा, महिला सरपंच ने तालिबानी अंदाज में दी सजा
Gujarat Tapi news : गुजरात के तापी में बेटे की गर्लफ्रेंड को पीटा. महिला सरपंच का कारनामा. बेटे कर बैठा था तलाकशुदा 26 साल की महिला से प्यार. बस इसी बात से महिला सरपंच थी नाराज.
ADVERTISEMENT
Gujarat crime news : गुजरात में तापी में महिला सरपंच की तालिबानी सजा
26 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 26 2023 10:55 AM)
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के तापी जिले में बेटे की मित्र के साथ मारपीट करने और उसे निर्वस्त्र करने के आरोप में एक महिला सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सरपंच के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी में उसके पति और दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है, लेकिन मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ADVERTISEMENT
पुलिस निरीक्षक एन.एस. चौहान ने कहा कि व्यारा तालुका के बोरखड़ी गांव की सरपंच सुनीता चौधरी 26 वर्षीय महिला के साथ बेटे के रिश्ते के खिलाफ थीं। चौहान के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला एक तलाकशुदा है, जिसे एक साल पहले सुनीता के अविवाहित बेटे से प्यार हो गया और दोनों हाल ही में व्यारा शहर में एक किराए के घर में एक साथ रहने लगे थे। इसकी जानकारी मिलने पर महिला सरपंच बेहद नाराज हुई थी. इसी के बाद उस महिला दोस्त को बदनाम करने के लिए पहले उसके साथ मारपीट की गई और फिर उसके सभी कपड़े उतार दिए गए.
ADVERTISEMENT