मंत्री का भतीजा हूं, जो उखाड़ना है… उखाड़ लो”, DJ बंद कराने पहुंची पुलिस तो युवक की धमकी, देखिए Video

मंत्री का भतीजा हूं, जो उखाड़ना है… उखाड़ लो”, DJ बंद कराने पहुंची पुलिस तो युवक की धमकी, देखिए Video

CrimeTak

02 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

Madhya Pradesh: नेताओं के रिश्तेदारों के धौंस को तो आपने कई बार देखा होगा। ये भी सुना होगा कि चाचा हमारे विधायक हैं. पुलिस के सामने अक्सर नेताओं, मंत्रियों के रिश्तेदारों के पास धमकाने का सबसे बड़ा यही हथियार होता है. इसी तरह का एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, मंत्री भतीजे द्वारा पुलिस धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का नकली भतीजा उदयराज सिंह सिसोदिया पुलिसकर्मियों से दादागिरी करते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो में उदय राज सिंह सिसोदिया कह रहा है, 'सरकार हमारी है और हम ही सरकार हैं, जो उखाड़ना है, उखाड़ ले।' दरअसल यह वीडियो राजगढ़ जिले के पचोर गांव में एक शादी समारोह का है। इस शादी में अपने आपको मंत्री का भतीजा बताने वाला उदय राज सिंह सिसोदिया भी शामिल होने गया था।

मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ के पचौर का है. जहां पुलिस डीजे को रोकने के लिए रात 2 बजे शादी समारोह में पहुंची. उसने पंचायत मंत्री का भतीजा बताकर पुलिसकर्मियों को धमकाया था. मामला दर्ज करने के बाद अब उसने गुहार लगानी शुरू कर दी है. उसने खुद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. उसने उत्साह में इस हरकत को करने की बात कही.

इतना ही नहीं खुद को मंत्री का असली भतीजा बताने वाला युवक अब खुद को आम आदमी बता रहा है. वहीं, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि पुलिस को धमकी देने वाले व्यक्ति से उनका कोई संबंध नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने खुद एसपी से युवक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. युवक के खिलाफ पचौर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp