Namra Qadir : बिजनेसमैन को रेप में फंसाने की धमकी दे 80 लाख उगाही करने वाली ये You Tuber अरेस्ट

Delhi You Tuber Namra Qadir Arrested : बिजनेसमैन को रेप में फंसाने की धमकी दे 80 लाख उगाही करने वाली ये You Tuber अरेस्ट. Gurugram गुरुग्राम के एक कारोबारी से हनीट्रैप केस में फंसाने का आरोप.

CrimeTak

06 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Gurugram Crime News : दिल्ली की एक मशहूर यू-ट्यूबर नमरा कादिर (Namra Qadir) को हनीट्रैप केस (Honey Trap Case) में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इसने गुरुग्राम के एक फर्म मालिक को अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाकर 80 लाख रुपये की उगाही की. बताया जा रहा है कि ये खूबसूरत यू-ट्यूबर (You Tuber) उस फर्म मालिक को रेप केस (Rape Case) में फंसाने की धमकी दे रही थी. नमरा कादिर के इंस्टाग्राम (Namra Qadir) पर 2 लाख से ज्यादा तो बाकी सोशल मीडिया पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

Namra Qadir Arrested : इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी लड़की नमरा कादिर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसे दिल्ली के एक मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अब गुरुग्राम पुलिस उससे पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि कादिर का पति भी इस हनीट्रैप का मास्टरमाइंड है. गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि इस केस में कादिर का पति और मनीष उर्फ विराट बेनीवाल भी आरोपी हैं. दोनों अभी फरार हैं. पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं नमरा कादिर के

यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर नमरा काफी फेमस है. 22 साल की नमरा कादिर के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर 6 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि बादशाहपुर निवासी दिनेश यादव (21) ने अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन दंपति ने अंतरिम जमानत के लिए अदालत का रुख किया था.

उन्होंने कहा कि उनकी अंतरिम जमानत रद्द होने के बाद ही 26 नवंबर को उनके खिलाफ सेक्टर-50 पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. कादिर और बेनीवाल दिल्ली के शालीमार बाग के रहने वाले हैं.

सेक्टर-50 थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार कहा ...

कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और कथित दबाव में पीड़ित से लिए गए पैसे और अन्य सामान की बरामदगी के लिए हमने उसे पुलिस रिमांड पर लिया है. उसके पति और सह-आरोपी मनीष उर्फ ​​विराट बेनीवाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp