Haryana News: फरीदाबाद में बुजुर्ग को सांड ने उठाकर पटक दिया, हालत गंभीर, CCTV में कैद घटना

Faridabad News: फरीदाबाद में एक बुजुर्ग चायवाले को सांड ने सींग से उठाकर पटक दिया। सांड ने बुजुर्ग को इतनी तेज़ टक्कर मारी की वह बुरी तरह घायल हो गए।

CrimeTak

22 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

Faridabad Crime News: आवारा सांड (Bull) ने बुजुर्ग पर हमला (Attacked) फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी में किया। पर्वतीय कॉलोनी की 30 फुटा रोड पर ये हादसा (Accident) दोपहर बाद हुआ। ये घटना 17 अगस्त की है दोपहर बाद करीब 4 बजकर 31 मिनट पर सड़क पर खड़े सांड ने बुजुर्ग को सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया। ये घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई।

काले सांड की ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए। जिसके बाद आस-पास दुकान में मौजूद लोग उनकी तरफ दौड़े। सांड के हमले में घायल बुजुर्ग को नजदीक के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज किया जा रहा है।

इससे पहले भी खेड़ीकलां गांव में रहने वाली शांति पर नवंबर 2021 में एक सांड ने हमला कर दिया था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।गांव कुसलीपुर में सांड ने 90 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर मार दिया था। मई 2017 में सैनिक कालोनी में सांड ने महिला पर हमला किया जिसमे उसकी मौत हो गई।

फरीदाबाद शहर में आवारा पशुओं की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। कहीं कहीं पर झुंड की शक्ल में आवारा जानवर शहर की सड़कों में घूमते दिखाई देते हैं। जिसकी वजह से लोगों के बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इंसान ही नहीं सड़क पर गुजरने वाले बड़े वाहनों की चपेट में आने से ये आवारा पशु कई बार चोटिल हो जाते हैं।

कई जगह तो आवारा सांडों के झुंड के रुप में घूमते नजर आते हैं। सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांड अचानक आपस में भिड़ने भी लग जाते हैं। जिस वजह से राहगीरों को बहुत दिक्कत पेश आती ही है। साथ में इनकी चपेट में राहगीरों का चोटिल होने का डर भी बना रहता है। जिसकी बानगी पर्वतीय कॉलोनी की 30 फुटा रोड पर देखने को मिली।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp