Crime News: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर ट्रक-कार की टक्कर, तीन लोगों की मौत

Crime News: दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur) राजमार्ग पर ट्रक-कार की टक्कर (Accident Death), तीन लोगों की मौत, दो घायल

CrimeTak

20 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)

follow google news

Crime News: दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur) राजमार्ग पर एक कार की ट्रक से टक्कर हो गयी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत (Accident Death) हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार रात को हुई जब कार में सवार हादसे के शिकार पांचों दोस्त रेवाड़ी से लौट रहे थे।पुलिस ने बताया कि जनौला गांव निवासी जतिन की बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि उसके दोस्त कुलदीप और हर्ष ने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि रवि और सचिन नामक दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।रवि द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जब वे बिलासपुर के पास शहीद अमर सिंह पब्लिक स्कूल के पास रात करीब आठ बजे पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक रुक गया और उनकी कार उससे जा टकराई।पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि ट्रक चालक भागने में सफल रहा।

अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बिलासपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।बिलासपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल देव ने कहा कि आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp