Delhi News: ASI ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली, हुई मौत

Delhi News: दिल्ली (Delhi) में खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau) के डायरेक्टर की सुरक्षा में तैनात CRPF के 53 साल के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector Death) ने की आत्महत्या.

CrimeTak

04 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Delhi ASI Death: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau) के एक डायरेक्टर की सुरक्षा में तैनात केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 53 साल के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector Death) ने अपनी सर्विस पिस्टल (Service Pistol) से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करली. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतक एएसआई की पहचान राजबीर सिंह के तौर पर हुई है, जो आईबी डायरेक्टर के आवास पर एक गार्ड पोस्ट पर तैनात था. वरिष्ट अधिकारी ने बताया कि ये घटना शाम के वक्त की है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. राजबीर सिंह ने खुद को दो राउंड गोली मारी जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस ने कहा कि मृत सुरक्षाकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद चीजें साफ हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोटिस बरामद नहीं हुआ है. मौके से फिंगरप्रिंट बरामद करने के लिए जिला फॉरेंसिक क्राइम टीम को बुलाया गया. पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है. मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है और सीआरपीएफ की धारा 174 के तहत पूछताछ शुरू कर दी गई है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp