RAJASTHAN CRIME NEWS: ख़बर है राजस्थान के जयपुर के मुरलीपुरा की. जहां मां-बाप की शर्मनाक हरकत का विडियो सामने आया है. दंपत्ति को बच्चों की शरारत पर इतना गुस्सा आया कि उन्होनें बच्चों को जंजीरों से बांधकर उस पर ताला लगा दिया. इतना ही नहीं दंपत्ति ने पहले बच्चों को पीटा फिर उन्हें उलटा लटकाकर घर में बंद कर काम पर चले गए.
बेरहम मां-बाप ने बच्चों को उल्टा लटकाया, रोते-चीखते रहे बच्चे, मां बोली- मेरे बच्चे मैं जो चाहे करूं
two children tied with iron chains for small mistakes
ADVERTISEMENT
26 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
एक बच्चे की उम्र 6 तो एक की 10 बताई जा रही है. जब पडोसियों ने बच्चों के चीखने की आवाज़ सुनी तो उन्होनें घर में झांककर देखा और बच्चों को जंजीरों से बंधा पाया. इस पर पडोसियों ने पुलिस और एनजीओ को फोन कर मामले की जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
मां का चौंकाने वाला बयान
पुलिस ने आने के बाद बच्चों को जंजीरों से अलग किया. और दंपत्ति को घर बुलाया गया. जब पडोसियों और पुलिस ने मां को डांट लगाई तो वह बोली कि शरारत करेंगे तो ऐसे ही पिटेंगे. उसने लोगों को धमकाते हुए कहा कि मेरे बच्चे हैं, मैं जो चाहे, करूं.
बच्चों को एनजीओ ने संभाल लिया है और पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ़्तार कर लिया है.
रोज ऐसे ही बांधकर जाते थे मां-बाप
मुरलीपुरा पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों के अनुसार पिछले कईं दिनों से मकान से बच्चों की चीखने और रोने की आवाज आ रही थी. दोनों बच्चों से रोजाना मारपीट की जा रही थी. फिर उन्हें कमरे में बंधकर मां-बाप काम पर चले जाते थे. बच्चों के माता-पिता मजदूरी करते हैं.
बच्चे थोड़ी भी शरारत करे तो दंपत्ति उनकी बुरी तरह पिटाई करते थे. इसके बाद उन्हें लोहे की जंजीरों से बांध देते थे. जब दोनों माता-पिता शाम को काम से वापस लौटकर आते थे तभी उन्हें जंजीरों से खोलते थे. दिनभर दोनों बच्चे भूखे-प्यासे कमरे में बंधे रहते थे.
मां-बाप से बहुत डरते थे बच्चे
इस घटना से बच्चे सहम गए हैं. अपने घर में इतने लोगों को देख बच्चे डर गए थे. जब दंपत्ति घर पहुंचे तो बच्चे उन्हें देखकर डर गए. बच्चों को डर था कि मां-बाप उन्हें खुला देखकर फिर मारेंगे और पुछेंगे की इन सब को किसने बुलाया.
पुलिस ने जब मां से पूछा कि बच्चों की इतनी पिटाई क्यों की तो उसने बोला कि बच्चे बहुत ज्यादा शरारत करते हैं इसलिए उसने ऐसा किया. पुलिस ने दोनों बच्चों को मेडिकल के लिए भेज दिया और मां-बाप को गिरफ़्तार कर लिया. परिवार के रिश्तेदारों को भी बच्चों का ध्यान रखने के लिए बुलाया है.
NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.
ADVERTISEMENT