21 अक्टूबर को रबाले पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फ्लैट में एक महिला की लाश पड़ी हुई है जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । पुलिस ने देखा कि मौके पर महिला की लाश पड़ी हुई है जिसके गले में साड़ी का फंदा है। घर में ही एक टूटा सीलिंग फैन भी पड़ा हुआ था और महिला की लाश के पास ही एक सुसाइड नोट भी था जिसमें महिला ने अपनी मौत की जिम्मेदारी खुद ली थी।
प्रेमिका ने नहीं भरी EMI तो प्रेमी ने पहले लिखाया सुसाइड नोट, फिर हुआ एक चौंकाने वाला खुलासा
crime news Man killed woman, try it to pass as suicide
ADVERTISEMENT
30 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
मौके पर सुसाइड नोट था लेकिन हालात देखकर साफ लग रहा था कि मामला सुसाइड का नहीं हैं बलकि पुलिस को शक हो रहा था कि महिला का कत्ल किया गया है। कत्ल करने के बाद पुरे मामले को सुसाइड बनाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ADVERTISEMENT
पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में ये बात साफ हो गई कि महिला का गला घोंटा गया है ना कि उसने सुसाइड किया है। पुलिस अपनी तफ्तीश शुरु करती है तो पुलिस को पता चलता है वारदात वाले रोज बैंक में काम करने वाला एक शख्स महिला शीतल निकम से मिलने आया था। इस शख्स का नाम था समाधान लांडवे।
समाधान एक बैंक में नौकरी करता था। जांच में ये बात भी सामने आई कि समाधान और शीतल के बीच करीबी रिश्ते थे। दोनों का अक्सर मिलना जुलना होता था फोन पर भी लंबी बात होती थी। वारदात वाले दिन भी समाधान शीतल के घर गया था। पुलिस ने समाधान से पूछताछ की तो उसने पुलिस को भटकाने की कोशिश की लेकिन थोड़ी सख्ती करने पर महिला के कत्ल की पूरी कहानी सामने आ गई।
पहले लिखाया सुसाइड नोट फिर किया क़त्ल
समाधान ने पुलिस को बताया कि वो शीतल को जानता है और कोरोना के चलते उसने अपने नाम पर 6.5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेकर शीतल को दिया था। शुरुआत में तो शीतल का पति लोन की EMI भर रहा था लेकिन बाद में पैसे का इंतजाम ना होने की वजह से उसने EMI भरना बंद कर दिया था।
जिसकी वजह से समाधान पर बैंक का कर्ज चुकाने का दबाव बढ़ रहा था। समाधान शीतल पर लोन चुकाने के लिए दबाव डाल रहा था और शीतल के पास पैसे ना होने की वजह से वो लोन की किश्त भर नहीं पा रही थी। दोनों के बीच इस मामले को लेकर झगड़े शुरु हो गए।
वारदात वाले दिन समाधान शीतल के घर पर किश्त के मसले पर ही बात करने पहुंचा था। दोनों के बीच एक बार फिर बहस हुई, समाधान ने गुस्से में शीतल को कहा कि वो या तो लोन चुकाए या फिर मर जाए।
जिस पर शीतल ने कहा कि मैं वो मरना पसंद करेगी। शीतल की ये बात सुनकर समाधान ने उससे कहा कि अगर वो मरना चाहती है तो पहले अपना सुसाइड नोट लिख दे। जिसके बाद शीतल ने अपने हाथ से एक सुसाइड नोट लिखा।
लाश लटकाई तो टूटा पंखा
जैसे ही शीतल ने सुसाइड नोट लिखा सामाधान ने साड़ी से उसका गला दबाना शुरु कर दिया। शीतल ने समाधान की गिरफ्त से छूटने की बहुत कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई। शीतल की जान निकल चुकी थी और अब समाधान उसकी मौत को सुसाइड में बदलना चाहता था।
समाधान ने शीतल की लाश को उसके सीलिंग फैन से लटकाने की कोशिश की लेकिन जब उसने ऐसा किया तो सीलिंग फैन के ब्लेड ही टूट गए । किसी के आने से पहले समाधान को मौके से निकलना था लिहाजा उसने शीतल की लाश को फर्श पर ही पड़ा छोड़ दिया और फिर मौके से फरार हो गया।
हालांकि इस मामले को सुलझाने में पुलिस को ज्यादा वक्त नहीं लगा क्योंकि ना केवल पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गया बलकि शीतल और समाधान के बीच वारदात वाले दिन हुई कॉल का डिटेल भी पुलिस को हाथ लग चुका था। फिलहाल पुलिस ने समाधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
ADVERTISEMENT