Crime: सनकी गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के माता पिता को मारी चाकू, लड़के का नहीं कर रहा था शादी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लिव-इन पार्टनर के गायब हो जाने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड उसके घर पहुंची

CrimeTak

15 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)

follow google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लिव-इन पार्टनर के गायब हो जाने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड उसके घर पहुंची. इस दौरान उसने प्रेमी के माता-पिता पर चाकू से हमला कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर महिला को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, पुरानी छावनी इलाके में रहने वाले राम लखन बाथम नाम के युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों पिछले कुछ समय से लिव-इन में रह रहे हैं. दो दिन पहले राम लखन बाथम बिना किसी को बताए कहीं चला गया. इस बात से प्रेमिका बेहद नाराज थी. उसे लगा कि उसके प्रेमी के घर वालों ने उसे कहीं बाहर भेज दिया है.

इसके बाद महिला राम लखन बाथम के घर पहुंची और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया. पत्नी पर हमला होते देख उसका पति बीच बचाव के लिए पहुंचा तो महिला ने उस पर भी हमला कर दिया. इस हमले में प्रेमी की मां के गले पर चाकू लगा है. वहीं प्रेमी के पिता के दोनों हाथ जख्मी हो गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला पहले से शादीशुदा है लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसके लिव-इन पार्टनर की तलाश शुरू कर दी है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp