फोन पर बातें, चैट और ऑनलाइन वीडियो.आजकल की युवा पीढ़ी के लिए ये आम बात है.कुछ ऐसा ही हाल था तमिलनाडु की रहने वाली 17 साल की कविता का.12 वीं की पढाई में जी तोड़ मेहनत करने के बाद उसने वक़्त बिताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. यही नहीं कविता का ऑनलाइन खेले जाने वाले गेम्स में भी मन लगने लगा.
तमिलनाडु: चैट पर बहन के हंसते चेहरे को देख, हैवान बने भाई ने आधी रात मचाया मौत का तांडव
brother kills her sister as she was regular online on internet crime tak
ADVERTISEMENT
28 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
लेकिन इसी बीच भाई मल्लाइराजा को बहन की ये सारी हरक़त नागवार लगने लगीं. जब भी वो कहीं बाहर से आता बहन फोन पर हल्की सी मुस्कान के साथ चैटिंग कर रही होती थी. लेकिन बहन की यही मुस्कान भाई के मन में किसी चिंगारी की तरह काम कर रही थी. भाई बहन को डांटता, घर में अक्सर इसी चीज़ को लेकर कलेश होता. भाई के डर से कविता ने फोन और सोशल मीडिया से अच्छी खासी दूरी बना ली.
ADVERTISEMENT
इसी बीच शहर में लॉकडाउन लगा और अपनी आदात से मजबूर कविता एक बार फिर सोशल मीडिया की ओर खिंची चली गई. इस बार गेम्स की ओर नहीं बल्कि फेसबुक, व्हाट्सएप और शेयरचैट में अकाउंट बना कविता. दिन भर अपने दोस्तों से चैट करती. जब कभी भाई घर पर आता वो तुरंत फोन बंद कर घर का काम करने लग जाती.
लेकिन 29 जून की रात कविता के लिए दर्दनाक रात साबित हुई दरअसल भाई मल्लाइराजा दारु के नशे में और दोस्तों संग पार्टी कर घर लौटा. देर रात घर पर दस्तक देते ही उसने कविता को फोन पर चैट करते हुए पकड़ लिया और यहीं से हैवान भाई के सिर पर ख़ून सवार हो गया. पहले से ही गुस्से में घर आए मल्लाइराजा बहन की सोशल मीडिया पर चैटिंग को देख इस कदर आगबूबला हुआ की उसने पहले बहन को डांटा और फोन तोड़ने की कई कोशिश की.
इस बीच भाई कैंची नूमा चीज़ ले आया और फोन तोड़ने की कई बार कोशिश की. बहन रहम की भीख़ मांगते रही लेकिन गुस्से से तम-तमाए भाई ने कविता को फोन और कैंची उठाकर नीचें फेंक दिया. लेकिन कैंची वापस बहन के गले की ओर आकर उसके गले के आरपार हो गई. कविता ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया. बहन की हालत देख घबराए मल्लाइराजा तुरंत मौक़ा-ए -वारदात से फरार हो गया. लेकिन जैसे ही मामला पुलिस के पास पहुंचा मल्लाइराजा को तुरंत गिरफ़्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई
ADVERTISEMENT