Bihar Viral News: बिहार में एक ऐसे रूपचंद नामक शख्स की तलाश है जिसकी 40 बीवियां हैं. दर्जनों बच्चे हैं. लेकिन 40 महिलाओं का पति सिर्फ एक ही है. उसका नाम रूपचंद है. लेकिन रूपचंद की तलाश हुई तो वो कहीं नहीं मिला. जिस एरिया की महिलाओं ने रूपचंद नामक शख्स को अपना पति बताया असल में उस इलाके में इस नाम का कोई है ही नहीं. आखिर बिहार के अरवल जिले में रूपचंद, 40 बीवियां और दर्जनों बच्चों के पीछे का राज क्या है. आइए जानते हैं..
बिहार में 40 महिलाओं का एक ही पति, नाम रूपचंद, पर कौन है? ना बीवियां जानती, ना बच्चे, आखिर क्यों?
bihar viral news : बिहार में गजब का केस. 40 महिलाओं का एक ही पति, दर्जनों बच्चों का बाप. नाम है रूपचंद (Roopchand). पर ये कौन है. सामने आया ये सच.
ADVERTISEMENT
bihar viral news
26 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 26 2023 6:15 PM)
ADVERTISEMENT
बदनाम वॉर्ड में हो रही जनगणना में ये सच आया
असल में ये पूरा मामला रेडलाइट एरिया का है. उस जगह का नाम है अरवल का वॉर्ड नंबर-7. जिसे बदनाम वॉर्ड भी कहते हैं. जहां काफी संख्या में सेक्स वर्कर रहती हैं. इसी एरिया में जनगणना करने वाले अधिकारी पहुंचे थे. वहां की सेक्स वर्कर की गणना करते समय जब अधिकारियों ने उनके परिवार के बारे में पूछा तो महिलाओं ने अपने पति का नाम बताया. चौंकाने वाली बात ये थी कि 40 से ज्यादा महिलाओं ने अपने पति का नाम रूपचंद बताया. इसके बाद जनगणना अधिकारियों ने जब बच्चों से उनके पिता का नाम पूछा तो काफी संख्या में बच्चों ने रूपचंद का नाम ही लिया.
आखिर ये रूपचंद कौन है, चौंकाने वाला खुलासा
अब 40 महिलाओं के पति का नाम रूपचंद. लेकिन पूरे इलाके में जनगणना खत्म हो गई तो भी रूपचंद नाम का कोई शख्स नहीं मिला. फिर जनगणना अधिकारियों ने इसके पीछे के राज का पता लगाया. उस समय जानकारी मिली कि असल में सेक्स वर्कर ने कहा रूपचंद कोई शख्स नहीं है. सेक्स वर्कर ने बताया कि उनके लिए रुपया ही सबकुछ है. इसलिए रुपये को अपना पति मानती हैं. अब रुपये को ही रूपचंद का नाम दे दिया. इसलिए जनगणना के दौरान पति के नाम वाले कॉलम में रूपचंद का नाम लिखवा दिया. एक या दो नहीं बल्कि सभी सेक्स वर्कर ने रूपचंद का नाम दिया. इनके बच्चों ने भी पिता के रूप में रूपचंद ही बताया.
ADVERTISEMENT