Bihar Crime News: बिहार (Bihar Crime) से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक शख्स की उसकी पत्नी और बच्चों के सामने हत्या (Murder Case) कर दी. मामला सहरसा जिला से जुड़ा है. घर में पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे एक 39 साल के शख्स की गोली मारकर (Gunshot) हत्या करदी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है.
Bihar News: आवाज देकर शख्स को घर के बाहर बुलाया और फिर बच्चों के सामने सिर में मारी गोलियां
Bihar News: बिहार (Bihar Crime News) में बदमाशों ने पत्नी और बच्चों के सामने शख्स के सिर में मारी दो गोली (Gunshot Murder) और हो गए फरार.
ADVERTISEMENT
29 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
मृतक की पत्नी ने गांव के ही एक पिता-पुत्र पर हत्या का आरोप लगाया है. देर रात भुपेंद्र यादव अपने घर में सो रहे थे तभी बदमाश घर पहुंचे और भुपेंद्र यादव का नाम पुकारा. घर से बाहर आए भुपेंद्र यादव ने उन लोगों से पूछा कि कौन है तो इतने ही बदमाशों ने भुपेंद्र यादव के सिर पर गोलियां चला दी और वहां से फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
बदमाशों ने घर के बाहर बुलाया
मृतक की पत्नी नुरानी देवी ने बताया कि खाना खा कर बच्चों के साथ घर में सो रहे थे. ये वारदात करीब रात के 12 बजे की है. जैसे ही नाम पुकार कर बदमाश बुलाने लगे तो नींद में ही उठते हुए भुपेंद्र यादव पूछते है कि कौन है. इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि कोई आकर सीधा गोली मार देगा. जैसे ही भुपेंद्र यादव पूछने लगे कि कौन हो तुम लोग और यहां क्या कर रहे हो इतने ही बदमाश भुपेंद्र के सीधा सिर पर गोली मार देते हैं.
बाहर बुलाते ही सिर में मारी 2 गोली
बदमाश भुपेंद्र को अंदर से घसीट कर काफी बाहर लेकर आते हैं और दो बार गोली मारकर भाग जाते हैं. घटना के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में भी इस बात से सनसनी फैल गई है. उन बदमाशों ने किस वजह से जान ली इस बात का खुलासा अभी हुआ नहीं है. फरार हुए अपराधियों के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ADVERTISEMENT