Bareilly News: ...जब काला बकरा लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा

यूपी न्यूज़: यूपी के बरेली में एक शख्स काला बकरा लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गांव के तीन लोगों ने उससे 5 हजार रुपये लिए और मन्नत में चढ़ाया हुआ बकरा उसे बेच दिया।

CrimeTak

14 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

कृष्ण गोपाल राज के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Bareilly News: यूपी के बरेली में एक शख्स काला बकरा लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। पुलिस ने उसकी बात ध्यान से सुनी और कार्रवाई करने का भरोसा जताया।

क्या है पूरा माजरा ?

बरेली न्यूज़: दरअसल बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर इनायतुल्ला में बाबूराम नाम का आदमी रहता है। बाबूराम ने पुलिस को बताया कि इस बकरे को पड़ोसी गांव के किसी परिवार ने मन्नत पूरी होने पर जंगल में छोड़ा था। लिहाजा धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक इसे काटा और बेचा नहीं जा सकता। गांव के तीन लोगों की नजर इस बकरे पर पड़ी और उन्होंने बाबूराम को ये बकरा बेच दिया। बाद में बाबूराम को सच्चाई का पता चला। ये बकरा पांच हजार रुपए का बेचा गया था।

आखिरकार पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई। वो काले रंग का बकरा लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंच गया। इस दौरान सीओ ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि वो मामले में जांच कर कार्रवाई करे। पीड़ित ने बताया कि जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकी दी।

महाराष्ट्र में बड़े फेरबदल के तहत 30 आईपीएस अफसरों का तबादला

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp