Barabanki Deputy Jailer husband Viral Video : यूपी के बाराबंकी जेल के सरकारी आवास में एक महिला के साथ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वायरल वीडियो में डिप्टी जेलर के पति किसी दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में हैं. डिप्टी जेलर के पति कोई सरकारी अधिकारी नहीं हैं.
डिप्टी जेलर के पति का कैदियों की बीवियों संग अश्लील वीडियो हुआ वायरल, जानें पूरा मामला
डिप्टी जेलर के पति का कैदियों की बीवियों संग अश्लील वीडियो हुआ वायरल, जानें पूरा मामला Barabanki Deputy Jailer husband with prisoners' wives porn video viral
ADVERTISEMENT
15 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)
वीडियो में दिख रही महिला जेल की कैदी है या फिर किसी कैदी से मिलने आई बाहरी महिला है, इस बात का अभी पता लगाया जा रहा है. लेकिन ये दावा किया जा रहा है कि जेल के कैदियों से मिलवाने के लिए डिप्टी जेलर के आवास के पास ही बुलाया जाता था. ये भी दावा है कि कैदियों से मिलने आईं उनकी पत्नियों से ही आरोपी अश्लील हरकत करता था.
ADVERTISEMENT
UP Crime News : यहीं पर डिप्टी जेलर के पति महिलाओं को झांसे में लेकर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था. चूंकि वो महिला अधिकारी का पति था इसलिए कई पीड़िताएं झांसे में आ गईं. अब इस वीडियो की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही जेल की डिप्टी जेलर से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाराबंकी में डिप्टी जेलर (Barabanki Viral Video) के पति वाले मीडिया की पूरे महकमे में खूब चर्चा हो रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये मामला सिद्धार्थ नगर जिला कारगार में तैनात डिप्टी जेलर गीता रानी के पति राम तीरथ चौधरी से जुड़ा है.
जेल अधिकारी सूत्रों का कहना है कि ये वीडियो जिला कारागार बाराबंकी में बने सरकारी आवास का ही है. उस आवास में डिप्टी जेलर गीता रानी रहती हैं. वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति जेल के किसी सरकारी पद पर नहीं हैं. बल्कि वो जेल वार्ड के सभासद के रूप में है. बताया जा रहा है कि जेल में निरुद्ध कैदियों से मिलाने के बहाने महिलाओं का वो शारीरिक शोषण करता था.
ADVERTISEMENT