गैरकानूनी तरीके से अमेरिका पहुंची इन चीजों को बाइडेन ने सौंपा पीएम मोदी को

CrimeTak

26 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

अमेरिका ने PM मोदी को भारत की कुछ चीजें वापस की हैं जिन्हें गैरकानूनी तरीके भारत से चोरी कर के अमेरीका ले जाया गया था. जिसे अमेरिकी पुलिस ने जब्द कर लिया था. इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के अपने अमेरिका यात्रा पर थे जो कि आप पूरा हो चुका है.

जिसके बाद वह वापस भारत लौट रहे हैं लेकिन इस बार वह अमेरिका से कुछ पुरानी और दुर्लभ कलाकृतियां लेकर वापस आ रहे हैं वाइडन प्रशासन ने पीएम मोदी को गिफ्ट के तौर पर 157 कलाकृतियां दी है यह सभी कलाकृतियां 11वीं सीइ 14 वीं सीइ की अवधि के साथ-साथ 2000 ईसा पूर्व की हैं.

कुछ वस्तुएं दूसरी सीइ से टेराकोटा फूलदान से संबंधित हैं. 45 कलाकृतियां प्राचीन समय की है इसे बिफोर कॉमन एरा का बताया गया है. इन 157 कलाकृतियों और वस्तुओं में से 10 वीं शताब्दी की बलुआ पत्थर से तैयार की गई डेढ़ मीटर की नक्काशी से लेकर 12वीं शताब्दी की उत्कृष्ट कांसे की 8.5 सेंटीमीटर ऊंची नटराज की मूर्ति शामिल है.

157 कलाकृतियां और 157 कलाकृतियां और पुरावशेषों में से 71 कलाकृतियां सांस्कृतिक हैं. अन्य मूर्तियों में से 60 बौद्ध धर्म की 16 और जैन धर्म की 9 मूर्तियां हैं इसके अलावा 18वीं शताब्दी के एक मयान सहित एक तलवार भी मोदी को दी गई है.

इस शिलालेख में गुरु गोविंद सिंह का नाम फारसी में अंकित है. ये सारी चीजें करीब 1 लाख में हैं. इन कलाकृतियां को चोरी ,अवैध व्यापार और तस्करी के जरिए अमेरिका लाया गया था और अमेरिका ने इसे तस्करों को गिरफ्तार कर सारी मूर्तीयों को अपने कब्जे में ले लिया. अब अमेरिका ने उन्हीं धरोहरों को पीएम मोदी के जरिए भारत को वापस सौंपने का फैसला किया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp