UP Crime: उत्तर प्रदेश के शामली में रेप के बाद 13 साल की नाबालिग हुई गर्भवती, केस दर्ज

UP Rape News: यह घटना तब सामने आई जब उसको पेट में दर्द की शिकायत पर स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, डॉक्टरों की जांच में पीड़िता के तीन महीने की गर्भवती होने की बात सामने आयी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

21 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 21 2023 8:25 PM)

follow google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कोतवाली थाना इलाके के एक गांव में पड़ोसी युवक ने नाबालिग के साथ रेप की वारदात को जाम दिया। दुष्कर्म के बाद एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के तीन महीने की गर्भवती होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़िता की मां की ओर से पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार यह घटना तब सामने आई जब उसको पेट में दर्द की शिकायत पर स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया। 

डॉक्टरों की जांच में पीड़िता के तीन महीने की गर्भवती होने की बात सामने आयी। जिसके बाद पीड़ित किशोरी ने परिवार के सामने बलात्कार की घटना के बारे में जानकारी दी। उसके साथ पड़ोसी युवक मनोज कुमार ने कुछ महीने पहले दुष्कर्म किया था। इसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp